DSSSB Assistant Teacher Nursery ka Syllabus in Hindi 2024 & Exam Pattern

DSSSB Assistant Teacher Nursery Exam Syllabus 2024 अधिकारिक पाठ्यक्रम प्रकाशित हो गया है. अगर आप DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो डीएसएसएसबी सहायक शिक्षक नर्सरी परीक्षा की तैयारी के लिए DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जरुर समझे. कई इच्छुक उम्मीदवारों के मन में सवाल होगा कि DSSSB Assistant Teacher Nursery ka Syllabus Kya Hai? तो आज हम जानेंगे DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus in Hindi 2024 के बारे में.

DSSSB Assistant Teacher Nursery ka Syllabus Kya Hai?

डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी सिलेबस- सेक्शन ‘A’ में सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता, अंकगणित एवं संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा और सेक्शन ‘B’ में सम्बंधित विषय (concerned subject) शामिल है.

सेक्शन ‘A’ कुल 100 अंकों और सेक्शन ‘B’ कुल 100 अंकों का होगा. कुल मिलाकर 200 अंकों का पेपर होगा. परीक्षा का समय 02 घंटे निर्धारित होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) होगा.

DSSSB असिस्टेंट टीचर नर्सरी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

डीएसएसएसबी नर्सरी असिस्टेंट टीचर सिलेबस- सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता, अंकगणित एवं संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा और सम्बंधित विषय होगा.

  • डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी परीक्षा कुल 200 अंकों का होगा.
  • प्रश्न-पत्र दो खंड (section) में बंटा होगा. प्रत्येक खंड 100 अंकों का होगा.
  • जिसमें सेक्शन ‘A’ सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता, अंकगणित एवं संख्यात्मक योग्यता, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा और सेक्शन ‘B’ सम्बंधित विषय का होगा.
  • कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा.
  • परीक्षा का समय 02 घंटे निर्धारित होगी.
  • Negative Marking का प्रावधान होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -0.25 अंक दी जायेगी.
DSSSB Nursery Assistant Teacher Exam Pattern in Hindi
TestSubject No. of Question Total Marks Exam Time 
Section-AGeneral Awareness (सामान्य जागरूकता)2020 2 Hrs. (120 मिनट)
General Intelligence and Reasoning Ability(सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता)2020
Arithmetical & Numerical Ability (अंकगणित एवं संख्यात्मक योग्यता)2020
Hindi Language (हिंदी भाषा)2020
English Language (अंग्रेजी भाषा)2020
Section-BSubject Concerned (सम्बंधित विषय)- शिक्षण पद्धति/ बी.एल.एड/ डी.एड/ एनटीटी/ जेबीटी आदि.100100
कुल200200

DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus in Hindi 2024

DSSSB Nursery Assistant Teacher Syllabus में सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता, अंकगणित एवं संख्यात्मक योग्यता, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा और सम्बंधित विषय (शिक्षण पद्धति) होगा.

सामान्य जागरूकता (General awareness) 

  • वर्तमान घटनाएँ (Current affairs)
  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • राजनीति (Polity)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • खेल (Sports)
  • कला और संस्कृति (Art & culture)
  • राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय संगठन (National, International Organization)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)

सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता

  • उपमाएँ (Analogies)
  • समानताएँ (Similarities)
  • अंतर (Differences)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • समस्या-समाधान (Problem Solving)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • संबंध, अवधारणाएँ (Relationship Concept)
  • भेदभाव (Discrimination)
  • अवलोकन (Observation)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • मौखिक और आकृति वर्गीकरण (Verbal and figural Classification)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series)

अंकगणित एवं संख्यात्मक योग्यता

  • सरलीकरण (Simplification)
  • दशमलव (Decimals)
  • भिन्न (Fraction)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • LCM, HCF
  • प्रतिशत (percentage)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (discount)
  • औसत (average)
  • सरल और चक्रवृद्धि  ब्याज (S.I & C.I)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • तालिकाएँ और ग्राफ (Tables and Graph)

हिंदी भाषा

  • हिंदी भाषा की समझ, इसकी शब्दावली
  • हिंदी व्याकरण
  • वाक्य संरचना
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • मुहावरें और लोकोक्तियाँ

अंग्रेजी भाषा (English Language)

  • Reading Comprehension
  • Vocabulary
  • English Grammar
  • Error Correction
  • Cloze Test
  • Synonyms & Antonyms

सम्बंधित विषय (Subject concerned)

इसमें शिक्षण पद्धित (Teaching Methodology/ D.Ed/ B.El.Ed/ NTT/ JBT) का प्रश्न होगा.

इसे भी पढ़ें- KVS PRT Syllabus in Hindi 2024

Leave a Comment

error: Content is protected !!