बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर कैसे बने? Bijli Vibhag JE ki Salary, Yogyata, Qualification

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) का पद होता है, जो अपने नियुक्ति क्षेत्र की बिजली विभाग का मुख्य अधिकारी होता है. जेई का काम अपने नियुक्ति क्षेत्र के बिजली (Electricity) से सम्बंधित कार्यों को संचालित करना होता है. तो आज हम जानेंगे Bijli Vibhag me Junior Engineer Kaise Bane? बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Bijli Vibhag JE ki Salary Kitni Hoti Hai?

जूनियर इंजीनियर (JE) क्या होता है. 

जेई या जूनियर इंजीनियर ग्रुप ‘c’ लेवल का पद होता है. लगभग सभी सरकारी विभागों में जूनियर इंजीनियर का पोस्ट होता है. बिजली विभाग, रेलवे विभाग, पीडब्लूडी आदि सरकारी विभागों में जेई का पद होता है. बिजली विभाग (Electricity Department) में जूनियर इंजीनियर का पद काफी जिम्मेदारी वाला होता है. बिजली विभाग के प्रत्येक कार्यालय/ सब-डिवीज़न में जूनियर इंजीनियर (जेई) का पद होता है. जेई अपने नियुक्ति क्षेत्र में बिजली से सम्बंधित कार्यों को कार्यान्वित करती है. जेई बिजली विभाग में मुख्य अधिकारी होता है.

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए क्या करें?

इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर (कनिष्ठ अभियंता) बनने के लिए सबसे पहले आप 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स Electrical या Electronics ट्रेड में करें. या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पॉलिटेक्निक Diploma कोर्स कर सकते हैं.

इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए आवेदन करना होगा. बिजली विभाग जेई की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, समय-समय पर जेई की वैकेंसी सूचना जारी करती है. जब Bijli Vibhag JE Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.

Bijli Vibhag JE ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/ 12th उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से Polytechnic Diploma कोर्स किया हो. (Electrical/ Electronics ट्रेड में)
  • बिजली विभाग में जेई बनने के लिए इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में डिप्लोमा कोर्स होना अनिवार्य है.

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार के पास पॉलिटेक्निक डिप्लोमा electrical/ electronics ट्रेड में होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 32 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • OBC अभ्यर्थी को 3 वर्ष की छुट दी जाती है.
  • SC/ ST अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छुट दी जाती है.

Bijli Vibhag me JE (Junior Engineer) Kaise Bane?

  • बिजली विभाग में जेई/ जूनियर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आप 10th/ 12th पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स Electrical या Electronics ट्रेड में करें.
  • पॉलिटेक्निक Diploma कोर्स करने के बाद बिजली विभाग जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन करें.
  • बिजली विभाग जेई की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, समय-समय पर job notification जारी करती है.
  • जब Bijli Vibhag JE Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में सफल होने पर बिजली विभाग में जेई पोस्ट में नियुक्ति होगी.

बिजली विभाग जेई (JE) की सैलरी कितनी होती है?

बिजली विभाग जूनियर इंजीनियर (JE) की शुरूआती सैलरी 30,00040,000 रूपये प्रतिमाह होती है. अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी होती है. वेतन के लावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ते आदि दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- Call Centre me Job Kaise Paye?

2 thoughts on “बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर कैसे बने? Bijli Vibhag JE ki Salary, Yogyata, Qualification”

Leave a Comment

error: Content is protected !!