आपमें से कई लोग एलआईसी (LIC) कंपनी में नौकरी लेना चाहते होंगे. चूँकि एलआईसी कंपनी में कई पद होता है, और इन पदों में भर्ती हेतु, समय-समय जॉब अधिसूचना निकलती रहती है. तो आज हम जानेंगे कि LIC me Job Kaise Paye? LIC कंपनी में जॉब पाने के लिए योग्यता, Qualification क्या होना चाहिए? LIC Job ki Salary कितनी होती है?
LIC Kya Hota Ha?
एलआईसी (LIC) का full form होता है, Life Insurance Corporation (जीवन बीमा निगम). एलआईसी एक जीवन बीमा अनुबंध है, जो बीमित व्यक्ति (या उसके नामांकित व्यक्ति) को बीमित घटना के घटित होने पर राशि का भुगतान करने का वचन देता है. दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु, यदि पहले होती है. अन्य बातों के अलावा, अनुबंध पॉलिसीधारक द्वारा निगम को समय-समय पर प्रीमियम के भुगतान का भी प्रावधान करता है.
एलआईसी कंपनी में जॉब पाने के लिए क्या करें?
LIC कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें. ग्रेजुएशन पास करने के बाद एलआईसी जॉब के लिए अप्लाई करना होगा. एलआईसी समय-समय पर विभिन्न पदों में भर्ती हेतु LIC Job Vacancy निकालती है. जब एलआईसी जॉब वैकेंसी निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा देना होगा, जो दो चरणों (Prelims और Mains) में आयोजित की जाती है. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करा होगा. उसके बाद मुख्य परीक्षा का पेपर उत्तीर्ण करना होगा. मुख्य परीक्षा में सफल होने पर इंटरव्यू के लिए कॉल आयेगा. Interview में सफल होने पर एलआईसी कंपनी में नियुक्ति होगा.
LIC Job ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) किसी भी सब्जेक्ट में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- एलआईसी कंपनी में जॉब पाने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.
एलआईसी कंपनी में जॉब पाने के लिए योग्यता
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 23 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो. (इससे कम या अधिक नहीं होना चाहिए)
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
LIC me Job Kaise Paye?
- एलआईसी कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद एलआईसी में नौकरी के लिए अप्लाई करें.
- समय-समय पर रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, एलआईसी कंपनी job notification जारी करती है.
- जब LIC Various Post Recruitment सूचना निकालती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (written test) का पेपर देना होगा, जो चरणों में आयोजित की जाती है, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा.
- प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा का पेपर Online, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है.
- सबसे पहले Prelims एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
- उसके बाद Mains एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
- मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
- Interview में सफल होने पर एलआईसी जॉब के लिए चयन होगा.
- और एलआईसी कंपनी में सम्बंधित पद में नियुक्ति होगा.
LIC Job ki Salary Kitni Hoti Hai?
एलआईसी कंपनी में 30,000 रूपये से 55,000 रूपये प्रतिमाह तक सैलरी होती है. सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है. एलआईसी कर्मचारियों को वेतन अलावे कई तरह की भत्ते दी जाती है. जैसे- महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि.
इसे भी पढ़ें- Call Centre me Job Kaise Paye?