दिल्ली सरकार के अंतर्गत संचालित सरकारी विद्यालयों में PRT/ TGT/ PGT स्तर की शिक्षकों की भर्ती डीएसएसएसबी (DSSSB) करती है. दिल्ली में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए डीएसएसएसबी पीआरटी परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है. अब आपके मन में सवाल होगा कि DSSSB PRT ki Salary Kitni Hoti Hai? DSSSB PRT ke Liye Qualification क्या है? तो आज आप जानेंगे DSSSB PRT ke Liye Eligibility के बारे में.
DSSSB PRT Full Form in Hindi
DSSSB का मतलब Delhi Subordinate Service Selection Board (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) होता है और PRT का मतलब Primary Teacher (प्राइमरी टीचर) होता है.
DSSSB PRT Kya Hai?
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) पीआरटी टीचर की भर्ती करती है. केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर की बहाली करती है. पीआरटी टीचर की बहाली के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड प्रति वर्ष notification निकालती है. दिल्ली सरकार में प्राइमरी टीचर बनने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी डीएसएसएसबी पीआरटी एग्जाम के लिए अप्लाई करते हैं.
DSSSB PRT ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा या डिग्री (D.El.Ed/ B.El.Ed) कोर्स किया हो.
- D.El.Ed/ B.El.Ed कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) पेपर 1 उत्तीर्ण हो.
- अभ्यर्थी के पास टीचर ट्रेनिंग और CTET Paper I उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
DSSSB PRT ke Liye Eligibility
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा (D.El.Ed/ B.El.Ed) उत्तीर्ण हो.
- और CTET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
- SC/ ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष का तथा OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष का छुट दिया जाता है.
DSSSB PRT ke Liye Documents
- 10th, 12th का सर्टिफिकेट
- टीचर ट्रेनिंग (D.El.Ed/ B.El.Ed) का सर्टिफिकेट
- CTET paper I उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- स्थायी पता
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
DSSSB PRT ke Liye Apply Kaise Kare?
- डीएसएसएसबी पीआरटी पोस्ट के लिए अप्लाई करने लिए सबसे पहले आप dsssb.delhi.gov.in पर जाएँ.
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद DSSSB PRT Online Apply के लिंक में क्लिक करें.
- ऑनलाइन अप्लाई के लिंक में क्लिक करने पर जरुरी डिटेल्स माँगा जायेगा.
- अपनी जरुरी डिटेल्स जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता, Qualification, age, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि अच्छे भरे.
- एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से भरकर सबमिट के आप्शन में क्लिक करें.
- सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फी के आप्शन में जाएँ और फी पेमेंट करें.
- एप्लीकेशन फी ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या ऑफलाइन चालान के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं.
DSSSB PRT ki Salary Kitni Hoti Hai?
DSSSB PRT (दिल्ली प्राइमरी टीचर) की सैलरी 35,400 रूपये प्रतिमाह होती है. सातवें वेतन आयोग के तहत इतनी राशि प्रतिमाह वेतन के रूप में हाथों में मिलती है. इसके आलावे ग्रेड पे पर अन्य राशि मिलती है. सभी भत्ते को मिलाकर लगभग 45, 650 रूपये मासिक वेतन मिलती है.
इसे भी पढ़ें:- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?