IOCL Apprentice Vacancy 2023, IOCL Technician, Trade & Graduate Apprentice Appy Online

क्या आप इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अपरेंटिस नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. आईओसीएल ने Technician, Trade & Graduate Apprentice भर्ती के लिए IOCL Apprentice Vacancy सूचना जारी की है. अगर आप इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड अपरेंटिस Job में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए IOCL Apprentice Recruitment 2023 पढ़ते रहिए.

आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट डिग्री उत्तीर्ण युवाओं के लिए IOCL ने Technician, Trade & Graduate Apprentice Vacancies की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप Indian Oil corporation Limited Apprentice Recruitment 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

IOCL Apprentice Vacancy 2023 (Technician, Trade & Graduate Apprentice) 

Organization Name (संगठन का नाम)Indian Oil Corporation Limited
Post Name (पद का नाम)Technician, Trade & Graduate Apprentice
Total Vacancy (रिक्त पदों की कुल संख्या)1603
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)Online
Selection Process (चयन प्रक्रिया)Online Test & Document Verification

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन करने की starting dates (प्रारंभिक तिथि): 12 दिसम्बर, 2023
  • Online Application करने की अंतिम तिथि: 05 जनवरी, 2024

शैक्षिक योग्यता

  • Trade Apprentice- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th, 12th और ITI (NCVT/ SCVT) सम्बंधित ट्रेड में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • Technician Apprentice- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से Engineering Diploma (सम्बंधित ट्रेड) में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • Graduate Apprentice- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री (BA, B.Com, B.Sc, BBA) उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा

  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु-सीमा 18 वर्ष होना चाहिए.
  • तथा अधिकतम आयु-सीमा 24 वर्ष होना चाहिए.
  • SC/ ST/ OBC उम्मीदवार को आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.

Indian Oil Corporation Limited Apprentice Vacancy Details 2023

IOCL Trade, Technician & Graduate Apprentice Recruitment 
Sl. No. State NameNo. of Posts
1Delhi138
2Haryana82
3Chandigarh14
4Jammu & Kashmir17
5Panjab76
6Himachal Pradesh19
7Rajasthan96
8Uttar Pradesh256
9Bihar63
10Uttarakhand24
11West Bengal189
12Odisha45
13Jharkhand28
14Assam96
15Sikkim3
16Tripura4
17Nagaland2

Apply Online for IOCL Apprentice Recruitment 2023

Apply OnlineAvailable on 16-12-2023
Syllabus & Exam PatternClick Here
Official WebsiteClick Here
NotificationClick Here

इसे भी पढ़े:- Indian Navy Kaise Bane? Qualification, Yogyata, Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!