Indian Air Force Apprentice ke liye Qualification, Eligibility, IAF Apprentice Job Kaise Paye? IAF Apprentice ki Salary

इंडियन एयर फाॅर्स ( IAF) अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए समय-समय पर Apprentice Recruitment सूचना जारी करती है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इंडियन एयर फाॅर्स अपरेंटिस के लिए अप्लाई करते हैं और अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग के माध्यम से भारतीय वायु सेना ज्वाइन कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि Indian Air Force Apprentice ke Liye Qualification  क्या होना चाहिए. तो आज हम जानेंगे IAF Apprentice ke Liye Qualification Eligibility के बारे में. Indian Air Force Apprentice Kaise Kare? IAF Apprentice ki Salary कितनी होती है?

IAF Apprentice Kya Hota Hai?

IAF यानि Indian Air Force अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के माध्यम से विभिन्न पदों में भर्ती हेतु, अपरेंटिस भर्ती सूचना जारी करती है. इंडियन एयर फाॅर्स अपरेंटिस भर्ती की सूचना शोर्ट में IAF Apprentice के नाम जारी करती है.

इंडियन एयर फाॅर्स अपरेंटिसशिप कैसे करें?

इंडियन एयर फाॅर्स में अपरेंटिसशिप करने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. और मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI डिप्लोमा करें. आईटीआई करने के बाद इंडियन एयर फाॅर्स अपरेंटिस के लिए अप्लाई करें. भारतीय वायु सेना समय-समय पर अपरेंटिस भर्ती के लिए सूचना निकालती है. जब IAF Apprentice Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट क्लियर करना होगा. सभी टेस्ट में सफल होने पर इंडियन एयर फाॅर्स अपरेंटिस के लिए सेलेक्शन होगा.

Indian Air Force Apprentice ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/ 12th उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI डिप्लोमा सम्बंधित ट्रेड में उत्तीर्ण होना चाहिए.

IAF Apprentice Eligibility in Hindi

  • उम्मीदवार के पास 10th,12th और ITI डिप्लोमा होना चाहिए.
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 14 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए.
  • आयु-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • OBC केटेगरी अभ्यर्थी को 3 वर्ष की छुट दी जाती है.
  • SC/ ST उम्मीदवार के लिए 5 वर्ष का छुट होता है.

शारीरिक योग्यता- Indian Air Force Apprentice ke Liye Height

  •  उम्मीदवार की लम्बाई (Height)- 137 cm होनी चाहिए.
  • और उम्मीदवार का वजन- 25.4 Kg होना चाहिए.

Indian Air Force Apprentice Job Kaise Paye?

  • इंडियन एयर फाॅर्स अपरेंटिस जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. और मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI डिप्लोमा करें.
  • आईटीआई करने के बाद इंडियन एयर फाॅर्स अपरेंटिस के लिए अप्लाई करें.
  • भारतीय वायु सेना समय-समय पर अपरेंटिस भर्ती के लिए सूचना निकालती है.
  • जब Indian Air Force Apprentice Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Test) उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट (PMT) होगा.
  • फिजिकल टेस्ट में सफल होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा.
  • medical test में सफल होने पर अपरेंटिस के लिए सेलेक्शन होगा.

Indian Air Force Apprentice ki Salary Kitni Hoti Hai?

इंडियन एयर फाॅर्स अपरेंटिस को 8855 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति (stipend) के तौर पर मिलती है. अप्रेंटिसशिप पूरा होने के बाद पद के अनुसार वेतन मिलती है.

IAF Apprentice Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा (Written Exam), स्किल टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Measurement Test), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और Medical Test के माध्यम से इंडियन एयर फाॅर्स अपरेंटिस का सेलेक्शन होता है.

इसे भी पढ़ें- Railway Apprentice ke Liye Yogyata, Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!