यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Bharti 2023) UP Police Constable Vacancy

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना जारी. जो स्टूडेंट्स उत्तर-प्रदेश पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है. उत्तर-प्रदेश पुलिस विभाग ने UP Police Constable Bharti 2023 अधिसूचना जारी कर दी हैं. अगर आप कांस्टेबल (आरक्षी) पद नौकरी में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में जानकारी के लिए UP Police Constable Vacancy 2023 पूरा जरुर पढ़ें.

10वीं, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए यूपी पुलिस विभाग ने Constable Vacancies की 60,244 पदों मे भर्ती के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती सूचना जारी की है. यूपी पुलिस विभाग ने इसकी सूचना 23 दिसम्बर, 2023 को दी है.

अगर आप इस Job Vacancy में रूचि रूचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (Eligibility Criteria) को पूरा करते हैं, तो UP Police Constable Bharti 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

UP Police Constable Bharti 2023 (UP Police Constable Vacancy 2023)

Organization Name (संगठन का नाम)Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB)
Posts Name (पद का नाम)Police Constable
Total Vacancy (कुल रिक्तियां)60,244
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया)Online
Selection Process (चयन प्रक्रिया)Written Exam, Document verification & Physical Standard Test, Physical Efficiency Test

महत्वपूर्ण तिथियाँ (UP Police Constable Vacancy 2023)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (starting Date): 27 दिसम्बर, 2023
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 16 जनवरी, 2024
  • आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करने की अंतिम तिथि:16 जनवरी, 2024
  • परीक्षा की तिथि (exam date): फरवरी, 2024

शैक्षणिक योग्यता (UP Police Constable ke Liye Qualification)

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा/ इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु-सीमा (UP Police Constable Eligibility Criteria in Hindi)

  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु-सीमा18 वर्ष है.
  • पुरुष उम्मीदवार का अधिकतम आयु-सीमा 22 वर्ष है.
  • महिला उम्मीदवार का अधिकतम आयु-सीमा 25 वर्ष है.
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

शारीरिक योग्यता (UP Police Constable ke Liye Height & Chest)

ऊँचाई (Height)

  • General/ OBC/ SC पुरुष उम्मीदवार का ऊँचाई 168 cm होना चाहिए.
  • ST पुरुष उम्मीदवार का ऊँचाई 160 cm होना चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार (Gen/ OBC/ SC) का ऊँचाई 152 cm होना चाहिए.
  • ST महिला उम्मीदवार का ऊँचाई 147 cm होना चाहिए.

सीना (Chest)

  • Gen/ OBC/ SC  पुरुष उम्मीदवार का सीना 79-84 cm होना चाहिए.
  • ST पुरुष उम्मीदवार का सीना 77-82 cm होना चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार का सीना का कोई माप नहीं किया जायेगा.

आवेदन शुल्क (UP Police constable Vacancy 2023)

  • Gen/ OBC उम्मीदवार का आवेदन शुल्क: 400/-
  • SC/ ST उम्मीदवार का फीस: 400/-
  • आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करने की प्रक्रिया: Online (Debit card/ Credit Card/ Net Banking) और  Offline (E-Challan).

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police constable Vacancy Details )

Post Name – Police constable 
Category (वर्ग)Total Posts (कुल पद) 
General24102
OBC16264
EWS6024
SC12650
ST1204
Total (कुल)60244

Apply Online for UP Police Constable Vacancy 2023 (UP Police Constable Bharti 2023)

Apply Online Click Here
Official WebsiteClick Here
Download Syllabus & Exam PatternClick Here
NotificationClick Here

इसे भी पढ़ें- UP Police SI (Sub Inspector) Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!