डीएसएसएसबी (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड), दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी टीचर की रिक्तियों में भर्ती के लिए DSSSB Nursery Assistant Teacher भर्ती अधिसूचना जारी की है. शिक्षक बनने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भर्ती प्रकिया के आवेदन कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि DSSSB Nursery Teacher ke Liye Qualification क्या है? तो आज हम जानेंगे DSSSB नर्सरी असिस्टेंट टीचर के लिए योग्यता के बारे में. DSSSB Assistant Teacher Nursery Eligibility in Hindi.
DSSSB Nursery Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) कम से कम 45% अंकों में उत्तीर्ण हो.
- और मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीया नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, (NTT Diploma/ Certificate) कोर्स किया हो.
- या मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (Nursery) कोर्स किया हो.
डीएसएसएसबी नर्सरी टीचर योग्यता (DSSSB Assistant Teacher Nursery Eligibility in Hindi)
- आवेदक का अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए.
- उम्मीदवार बारहवीं कक्षा कम से कम 45 प्रतिशत अंकों में उत्तीर्ण हो. (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंक की छुट होगी)
- और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) या B.Ed (Nursery) कोर्स किया हो.
- अभ्यर्थी बारहवीं (10+2) में secondary Language के रूप में हिंदी भाषा की पढाई किया हो.
DSSSB Nursery Assistant Teacher ka Salary Kitna Hai?
डीएसएसएसबी नर्सरी (असिस्टेंट टीचर) का सैलरी 35,400-1,12,400 रूपये प्रतिमाह है. और Grade pay पर 4200 रूपये प्रतिमाह मिलेगा. वेतन अलावे महँगाई भत्ते (DA), यात्रा भत्ते (TA), आवास भत्ते (HRA) आदि अन्य भत्ते मिलेगी.
DSSSB Assistant Teacher Nursery ka Selection Process Kya Hai?
लिखित परीक्षा (Written Exam) और दस्तावजे सत्यापन (Document Verification)के द्वारा डीएसएसएसबी नर्सरी असिस्टेंट टीचर का सेलेक्शन होगा.
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- दस्तावजे सत्यापन (Document Verification)
लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होगा, जो कुल 200 अंकों का होगा. लिखित परीक्षा में दो पेपर होगा, सामान्य पेपर (General Paper) और सम्बंधित विषय पेपर (subject Paper). प्रत्येक पेपर कुल 100 अंकों का होगा. परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.
DSSSB Nursery Teacher Kaise Bane? How to Become DSSSB Nursery Teacher in Hindi
- डीएसएसएसबी नर्सरी टीचर बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं (10+2) उत्तीर्ण करना होगा.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT Diploma/ Certificate) 2 वर्षीया कोर्स करना होगा.
- या B.Ed (Nursery) कोर्स करना होगा.
- उसके बाद जब डीएसएसएसबी नर्सरी टीचर भर्ती अधिसूचना निकलता है, उस समय डीएसएसएसबी के ऑफिसियल साइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- परीक्षा में सफल होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होगा.
इसे भी पढ़ें- नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कैसे करें? NTT ke Liye Qualification