बिजली विभाग में जॉब कैसे पायें? Bijli Vibhag Job ki Salary, Qualification बिजली विभाग में जॉब पाने के लिए क्या करें?

बिजली विभाग (Electricity Department) रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, समय-समय पर जॉब सूचना निकालते रहती है. बिजली विभाग में इलेक्ट्रीशियन (बिजली मिस्त्री) के अलावे तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि अन्य पद होता है. अब आपके मन में सवाल होगा कि बिजली विभाग में जॉब पाने के लिए क्या करें? तो आज आप जानेंगे Bijli Vibhag me Job Kaise Paye? बिजली विभाग में सैलरी कितना होता है?

बिजली विभाग में जॉब पाने के लिए क्या करें?

इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट यानि बिजली विभाग में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrical ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा कोर्स करें.12th के बाद भी ITI डिप्लोमा कर सकते हैं. या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इलेक्ट्रिकल ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स करें.

आईटीआई डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल ट्रेड) या इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल ट्रेड) डिप्लोमा, डिग्री कोर्स करने के बाद बिजली विभाग में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिजली विभाग समय-समय पर विभिन्न रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification जारी करती है. जब Bijli Vibhag Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन एप्लीकेशन बिजली विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा. सभी राज्यों में बिजली विभाग की कंपनी होती है, आप जिस बिजली डिपार्टमेंट में जॉब पाना चाहते हैं, उस क्षेत्र की बिजली विभाग जॉब के लिए आवेदन करें.

आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयन होता है. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बिजली विभाग में होता है.

बिजली विभाग में कौन-कौन सा पद होता है?

  • इलेक्ट्रीशियन
  • लाइनमैन
  • वायरमैन
  • तकनीशियन
  • जूनियर इंजीनियर
  • सीनियर इंजीनियर
  • सहायक लेखा अधिकारी
  • उर्जा मित्र (बिजली बिल देने वाला)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (कंप्यूटर सहायक)
  • चपरासी

Bijli Vibhag Job ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/12th उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrical ट्रेड में ITI Diploma कोर्स किया होना चाहिए.
  • या किसी मान्यता प्राप्त प्राप्त संस्थान से Engineering डिप्लोमा/ डिग्री (Electrical Trade) कोर्स किया होना चाहिए.
  • उम्मीदवार बिजली विभाग के जिस पद की जॉब के लिए आवेदन करना चाहता है, उस पद से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए.
पद का नाम (Name of Post)शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
इलेक्ट्रीशियन 10th/ 12th उत्तीर्ण और ITI Diploma (Electrical Trade)
लाइनमैन10th, 12th और ITI Diploma (Electrical Trade)
वायरमैन10th, 12th और ITI Diploma (Electrical Trade)
जूनियर इंजीनियरEngineering Diploma/ Degree (Electrical Trade)
सीनियर इंजीनियरEngineering Degree (Electrical Trade)
सहायक लेखा अधिकारीGraduation Degree (किसी भी सब्जेक्ट में)
डाटा एंट्री ऑपरेटर/ कंप्यूटर सहायकग्रेजुएशन डिग्री के साथ Computer Diploma Course
उर्जा मित्र10th/ 12th pass

 

बिजली विभाग जॉब के लिए योग्यता (Eligibility)

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक 10th,12th उत्तीर्ण होना चाहिए और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई या इंजीनियरिंग कोर्स किया होना चाहिए.
  • विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होता है, आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उससे सम्बंधित योग्यता होना चाहिए.

Bijli Vibhag me Job Kaise Paye?

  • बिजली विभाग में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से10th/ 12th पास करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrical Trade में आईटीआई (ITI) डिप्लोमा कोर्स करें.
  • या बारहवीं कक्षा पास करने के बाद Engineering डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स (Electrical Trade) में करें.
  • इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स करने के बाद बिजली विभाग में जॉब के लिए आवेदन करना होग.
  • बिजली विभाग समय-समय पर विभिन्न रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब Bijli Vibhag Various Post Vacacny सूचना जारी करती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित पद के लिए आवेदन करें.
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन बिजली विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा.
  • सभी राज्यों में बिजली विभाग की कंपनी होती है, आप जिस इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में जॉब पाना चाहते हैं, उस क्षेत्र की बिजली विभाग में जॉब के लिए आवेदन करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण और इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा.
  • इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयन होता है.
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बिजली विभाग के विभिन्न पदों में होता है.

बिजली विभाग जॉब में सैलरी कितना होता है?

बिजली विभाग में सैलरी10,000 रूपये से 50,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. पद के अनुसार अलग-अलग वेतन होता है.  बिजली विभाग के विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है.

इसे भी पढ़ें- Call Centre me Job Kaise Paye?

1 thought on “बिजली विभाग में जॉब कैसे पायें? Bijli Vibhag Job ki Salary, Qualification बिजली विभाग में जॉब पाने के लिए क्या करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!