किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए उस जॉब से सम्बंधित कोर्स करना होता है. अगर आप नर्सरी टीचर के रूप में अपना करियर संवारना चाहते हैं, तो नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा. क्योंकि बारहवीं कक्षा के बाद ही इस कोर्स में दाखिला मिलता है. तो आज आप जानेंगे कि Nursery Teacher Training Kaise Kare? NTT ki Fees Kitni Hoti Hai?
Nursery Teacher Training kya Hai?
नर्सरी टीचर ट्रेंनिग पूर्व-प्राथमिक स्तर/ नर्सरी (Pre-Primary) के बच्चों को पढ़ाने/ शिक्षण हेतु नर्सरी शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कोर्स है. इसका संक्षिप्त नाम एनटीटी (NTT) है. यह ट्रेनिंग एक वर्ष की अवधि की होती है, कुछ संस्थान दो वर्ष की भी ट्रेनिंग देती है. नर्सरी टीचर ट्रेनिंग सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थानों में दी जाती है.
इस शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स को करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट सभी तरह की शिक्षण संस्थानों में पूर्व-प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में टीचिंग कार्य कर सकते हैं. 2010 के बाद नर्सरी टीचर ट्रेनिंग पाठ्यक्रम को एक व्यवसायिक कोर्स के रूप में पढ़ाया जाता है, जिसे Early Childhood Care & Education (ECCE) के नाम से जाना जाता है.
Nursery Teacher Training (NTT) ke Liye Qualifcation
- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
- SC/ST कैंडिडेट को बारहवीं कक्षा के अंकों में 5% का छुट मिलता है.
- नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के लिए बारहवीं पास होना अनिवार्य है.
Nursery Teacher Training Kaise Kare?
- नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
- 12वीं कक्षा पास करने करने बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स (NTT) में एडमिशन लें.
- आपके शहर, जिला या राज्य में सरकारी और प्राइवेट कई Nursery Teacher Training संस्थान होंगे.
- आप अपने नजदीकी संस्थान में एनटीटी पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं.
- कई संस्थान में एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा एनटीटी कोर्स में दाखिला मिलता है, तो कुछ संस्थान मेरिट के द्वारा एडमिशन लेती है.
- सरकारी संस्थान में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना होता है, क्योंकि सरकारी संस्थान प्रवेश परीक्षा के द्वारा दाखिला लेती है.
- कुछ प्राइवेट संस्थान भी एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा दाखिला लेती है.
Nursery Teacher Training ki Fees
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) की फीस 5000 रूपये से 25000 रूपये तक होती है.
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कितने साल का होता है?
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) का पाठ्यक्रम कुल 1 वर्ष की अवधि की होती है. एक वर्षीय टीचर ट्रेनिंग पाठ्यक्रम सेमेस्टर में में विभाजित होता है.
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का सिलेबस
- Teaching Methodology
- Child Psychology
- Pre-Primary Education
- Child care and Health
- Child Health and Nutrition
- Community
- Arts and Crafts
- Nursery School Organization
- Viva Voce
Nursery Teacher Training College in India
- Delhi Institute of Early childhood care and Education, New Delhi
- Bhavan’s Nursery Teacher Training College, kochi (Kerala)
- Bhartiya Shiksha Parishad, Lucknow (UP)
- YBN University, Ranchi (Jharkhand)
- Manav Bharati Nursery Teacher Training Institute, New Delhi
- Rama College of Education, Meerut
- Primary Teacher Training College, Latehar
इसे भी पढ़ें:- BDS Course Kaise kare?