अगर आपको भी छोटे बच्चों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है, तो आप नर्सरी टीचर बनकर बच्चों के साथ अपना समय बीता सकते हैं. इससे बच्चों को ज्ञान भी दे पाएंगे और उनके साथ समय भी बीता पाएंगे. जिससे आपका कीमती समय सही जगह बीतेगा और बच्चों का विकास भी होगा. अब आपके मन में सवाल होगा कि नर्सरी टीचर बनने के लिए क्या करें? तो आज आप जानेंगे कि Nursery Teacher Kaise Bane? नर्सरी टीचर की सैलरी कितनी होती है?
नर्सरी टीचर किसे कहते है?
नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक को नर्सरी टीचर कहते हैं. ये टीचर विशेषकर नर्सरी/ एल.के.जी/ यू.के.जी के बच्चों को पढ़ाते हैं. पढ़ाने के अलावे बच्चों की देखभाल भी करते हैं. नर्सरी टीचर बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्त्व का विकास करती है.
Nursery Teacher Kaise Bane?
- नर्सरी टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
- 12वीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से NTT (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) कोर्स करें.
- Nursery Teacher Training कोर्स करने के बाद नर्सरी टीचर के लिए अप्लाई करना होगा.
- समय-समय पर नर्सरी टीचर की भर्ती के लिए job notification निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
- DSSSB दिल्ली के सरकारी स्कूल में नर्सरी टीचर की भर्ती के लिए नर्सरी टीचर भर्ती निकालती है.
- नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने के बाद जब भी वैकेंसी निकले, अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होता है.
- इंटरव्यू के बाद जॉब मिलती है.
Nursery Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से NTT (Nursery Teacher Training) कोर्स किया हो.
- उम्मीदवार के पास एनटीटी उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- या उम्मीदवार के पास बी.एड की डिग्री होनी चाहिए.
Nursery Teacher ke Liye Eligibility
- उम्मीदवार के पास Nursery Teacher Training का सर्टिफिकेट होनी चाहिए.
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए.
- SC/ST अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष की छुट मिलती है.
- OBC उम्मीदवार को अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है.
Nursery Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai?
नर्सरी टीचर की सैलरी 9300 रूपये से 40000 रूपये प्रतिमाह होती है. सभी राज्यों में नर्सरी टीचर की सैलरी भिन्न-भिन्न होती है. निजी/प्राइवेट स्कूल में नर्सरी टीचर को 15 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन मिलता है.
Nursery Teacher Selection Process in Hindi
नर्सरी टीचर का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के द्वारा होता है. नर्सरी टीचर की भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया है. इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन नर्सरी टीचर के लिए होता है.
इसे भी पढ़ें:- प्राइमरी टीचर ( PRT) कैसे बने?
Thanks for everything easy to understand