असम असिस्टेंट टीचर के लिए योग्यता, Qualification, Age (Assam Assistant Teacher Eligibility Criteria in Hindi)

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, असम (Directorate of Elementary Education, Assam), सहायक शिक्षक की भर्ती हेतु Assam Assistant Teacher Bharti अधिसूचना जारी की है. असिस्टेंट टीचर बनने के योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी सहायक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब आपके में सवाल होगा कि Assam Assistant Teacher ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे Assam Assistant Teacher ke Liye Yogyata के बारे में. Assam Assistant Teacher Eligibility Criteria in Hindi.

Assam Assistant Teacher ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा, डिग्री (D.El.Ed) या B.El.Ed/ B.Ed कोर्स किया हो.
  • इसके अलावे उम्मीदवार ATET (Assam TET) या CTET उत्तीर्ण होना चाहिए.

असम असिस्टेंट टीचर लोअर प्राइमरी (LP) Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण में डिप्लोमा (D.El.Ed) किया हो.
  • इसके अलावे उम्मीदवार ATET/ CTET (Lower Primary Level) उत्तीर्ण हो.

Assistant Teacher Upper Primary (UP) Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्त संस्थान से B.El.Ed/ B.Ed कोर्स किया हो.
  • इसके अलावे उम्मीदवार ATET/ CTET (Upper Primary Level) उत्तीर्ण हो.

Assam Assistant Teacher ke Liye Yogyata (Assam Assistant Teacher Eligibility Criteria in Hindi 2024)

  • आवेदक असम राज्य का निवासी हो.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा/ डिग्री (D.El.Ed/ B.El.Ed/ B.Ed) उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार ATET/ CTET उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए.
  • आयु-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जायेगी.
  • OBC अभ्यर्थी को 3 वर्ष की छुट दी जायेगी
  • ST/ SC अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छुट दी जायेगी.

Assam Assistant Teacher ki Salary Kitni Hai?

असम असिस्टेंट टीचर की सैलरी14,000 से 70,000 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के साथ ही कई तरह की भत्ते भुगतान की जायेगी. जैसे- महँगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य भत्ते.

Assam Assistant Teacher Selection Process in Hindi

मेरिट के आधार पर असम असिस्टेंट टीचर का सेलेक्शन होगा. Merit उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता के अंकों एवं ATET/ CTET के अंकों से बनेगा. जिनका मेरिट अच्छा है, उनका चयन असम असिस्टेंट टीचर पद में होगा.

Assam Assistant Teacher (सहायक अध्यापक) Kaise Bane?

  • असम में असिस्टेंट टीचर बनने के लिए सबसे पहले शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा/ डिग्री (D.El.Ed/ B.El.Ed/ B.Ed) कोर्स करें.
  • उसके बाद असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (ATET) या CTET उत्तीर्ण करें.
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद जब असम असिस्टेंट टीचर की वैकेंसी निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, असम की ऑफिसियल वेबसाइट से करना होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन करने लिए अधिकारिक साइट dee.assam.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
  • आवेदन करने के बाद मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होगा.
  • मेरिट शैक्षणिक योग्यता के अंकों एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अंकों के आधार पर बनेगा.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!