Nursery Teacher कैसे बन सकते हैं?

नर्सरी (Pre-Primary) क्लास में पढ़ाने वाले नर्सरी टीचर होते हैं. 

Nursery Teacher बनने के लिए 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.

उसके बाद नर्सरी टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा (NTT) या Nursery (B.Ed) करना होगा. 

अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए.

जब Nursery Teacher Vacancy आती है,  उस समय Apply करना होगा. 

आवेदन करने के बाद (लिखित परीक्षा) उत्तीर्ण करना होगा. 

Nursery Teacher बनकर 35,400 रूपये से 1,12,400  रूपये प्रति माह तक कमा सकते हैं. 

नर्सरी टीचर के बारे में और जानकारी के लिए निचे क्लिक करें.