अगर आप कभी हवाई अड्डा या एयरपोर्ट गए होंगे, तो वहां आपने देखा होगा कि एयरपोर्ट की मैनेजमेंट हेतु, कई कर्मचारी होते हैं. जैसे- सिक्यूरिटी गार्ड, टिकेट कलेक्टर, हेल्पर, सफाईकर्मी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट, क्लर्क, केबिन क्रू आदि. तो आज आप जानेंगे कि एयरपोर्ट में जॉब कैसे मिलता है? Airport me Job Kaise Paye? Airport Job ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?
Airport Kya Hota Hai?
एयरपोर्ट या हवाई अड्डा वह स्थान होता है, जहां कोई भी वायु वाहन, जैसे Aeroplan, Helicopter, इत्यादि उड़ान भरते और उतरते हैं. और वायु वाहन को रखा भी जाता है. हवाई अड्डा में विमानों का भंडारण भी किया जा सकता है. एयरपोर्ट में कम से कम एक उड़ान पट्टी, एक हैलीपैड और एक टर्मिनल इमारत भी होती हैं.
एयरपोर्ट में जॉब पाने के लिए क्या करें?
हवाई अड्डा या एयरपोर्ट में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. बारहवीं पास करने के बाद आप ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग कोर्स या केबिन क्रू कोर्स कर सकते हैं. एयरपोर्ट की जिस पोस्ट की जॉब पाना चाहते हैं, उस पोस्ट से सम्बंधित कोर्स करें.
बारहवीं, ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग आदि कोर्स करने के बाद एयरपोर्ट जॉब के लिए आवेदन करें. जिस posts की जॉब पाना चाहते हैं, उस पोस्ट से सम्बंधित कोर्स करने के बाद एयरपोर्ट जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. समय-समय पर विभिन्न एयरपोर्ट रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
जब Airport Various Post Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन एप्लीकेशन sarkariresult.com या अन्य करियर रिलेटेड वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एयरपोर्ट में जॉब मिलती है.
एयरपोर्ट में कौन-कौन सा पोस्ट होता है?
- सिक्यूरिटी गार्ड
- टिकेट कलेक्टर
- केबिन क्रू
- अपरेंटिस
- जूनियर असिस्टेंट
- सीनियर असिस्टेंट
- अकाउंटेंट क्लर्क
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- जूनियर एग्जीक्यूटिव
- हेल्पर
- सफाईकर्मी
Airport Job ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार cabin crew course किया हो, केबिन क्रू डिग्री धारक उम्मीदवारों को केबिन क्रू पद में प्राथमिकता दिया जाता है.
- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण हो.
- आप जिस भी पोस्ट्स की जॉब पाना चाहते हैं, उस पोस्ट्स से सम्बंधित डिग्री होनी चाहिए.
Airport Job ke Liye Eligibility (योग्यता)
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पोस्ट के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए.
- और केबिन क्रू पोस्ट के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
- जब job vacancy निकलती है, उस समय application notification में उम्र-सीमा लिखा होता है.
Airport me Job Kaise Paye?
- एयरपोर्ट में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन (Graduation), इंजीनियरिंग कोर्स या cabin crew course करें.
- एयरपोर्ट की जिस posts की जॉब पाना चाहते हैं, उस पोस्ट से सम्बंधित कोर्स करना होगा.
- बारहवीं, ग्रेजुएशन, केबिन क्रू कोर्स, इंजीनियरिंग आदि कोर्स करने के बाद एयरपोर्ट जॉब के लिए आवेदन करना होगा.
- समय-समय पर विभिन्न एयरपोर्ट रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
- जब Airport Various Posts Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन sarkariresult.com या अन्य करियर या जॉब रिलेटेड वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.
- आवेदन करने के बाद written test और इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होता है.
- इंटरव्यू दो चरणों (group discussion, personal interview) में होता है.
- interview में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एयरपोर्ट की जॉब मिलती है.
Airport Employee ki Salary Kitni Hoti Hai?
एयरपोर्ट कर्मचारियों (employee) की सैलरी 20,000 रूपये से लगभग 50,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. विभिन्न पदों के कर्मचारियों का सैलरी अलग-अलग होता है. एयरपोर्ट की विभिन्न पदों के लिए भिन्न-भिन्न वेतन निर्धारित होता है.
इसे भी पढ़ें- Airport Hostess Kaise Bane?