अगर आप असम राइफल्स (Assam Rifles) में जाना चाहते हैं और असम राइफल्स भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं, तो असम राइफल्स भर्ती की तैयारी हेतु, Assam Rifles ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर देखें. अब आपके मन में सवाल होगा कि Assam Rifles ka Syllabus Kya Hai? तो आज हम जानेंगे Assam Rifles Exam in Hindi के बारे में.
Assam Rifles ka Syllabus aur Exam Pattern
असम राइफल्स भर्ती परीक्षा 4 चरणों में आयोजित होती है, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), लिखित परीक्षा (Written Exam), स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट. सबसे पहले शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षण होता है. शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होते हैं.
Written Exam Pattern
- लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों का होता है.
- प्रश्न-पत्र चार खण्डों में बंटा होता है, English Language, General Awareness, Quantitative Aptitude और Reasoning का प्रश्न होता है.
- प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होता है, कुल 100 प्रश्न होता है.
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार का होता है.
- परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होता है.
Assam Rifles Exam Pattern in Hindi | |||
Subjects | No. of Question (प्रश्नों की संख्या) | Total Marks (कुल अंक) | Exam Time |
English Language | 25 | 25 | 120 minute |
Reasoning Ability (तार्किक योग्यता) | 25 | 25 | |
Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता) | 25 | 25 | |
General Awareness (सामान्य जागरूकता) | 25 | 25 | |
Total (कुल) | 100 | 100 |
Assam Rifles Syllabus in Hindi
असम राइफल्स भर्ती परीक्षा (written exam) का प्रश्न चार खण्डों में विभाजित होता है. प्रत्येक खंड में अलग-अलग विषय का प्रश्न होता है,
English Language
- Fill in the blanks
- Sentence Arrangement
- Spelling Test
- Substitution
- Prepositions
- Transformation
- Spotting Errors
- Sentence Completion
- Sentence Improvement
- Para Completion
- Error Correction (Phrase in Bold)
Error Correction (Underlined Part) - Synonyms and Antonyms
- Idioms and Phrases
- Active and Passive Voice
Reasoning Ability ( तार्किक योग्यता)
- समानताएं और अंतर (Similarities & Differences)
- निर्णय लेना (Decision-Making)
- आकृति श्रृंखला (Figural Series)
- उपमा (Analogies)
- भेदभाव (Discrimination)
- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series)
- सम्बन्ध अवधारणा (Relationship Concepts)
- दिशा (Directions)
- अन्तरिक्ष दृश्यावलोकन (Space Visualization)
- Coding-Decoding
- विश्लेषण (Analysis)
- समस्या समाधान (Problem-Solving)
- मौखिक वर्गीकरण (Verbal Classification)
- डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता)
- संख्या प्रणाली
- अनुपात और समानुपात
- औसत
- लाभ और हानि
- प्रतिशत
- छुट (discount)
- आयु की समस्या (Problems of Ages)
- L.C.M और H.C.F
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (SI & CI)
- कार्य और समय
- समय और दूरी
- नाव और धाराएं (Boats and Streams)
- पाइप और टंकी
- मिश्रण और आरोप
- डेटा व्याख्या (Data Interpretation)
General Awareness
- इतिहास, भूगोल
- भारत का संविधान
- सामयिकी (Current Affairs)
- सम्मान और पुरस्कार
- खेल
- आविष्कार और खोज
- पुस्तकें और लेखक
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस (Important Days)
- शब्दावली
- लघुरूप (Abbreviations)
- अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन
- अनुसन्धान और शोध
- अंतरष्ट्रीय संगठन (UNO)
- भारत के राज्य और केंद्र-शासित प्रदेश
- महाद्वीप और उप-महाद्वीप (Continents & Sub Continents)
- भारत और विश्व का पर्व-त्यौहार
- धार्मिक समुदाय और प्रमुख भाषाएँ
- पर्यावरण
- विश्व के पौधे और जानवर
- भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces)
इसे भी पढ़ें- Daroga Exam Syllabus in Hindi