CRCC Kaise Bane? Cluster Resource Centre Coordinator, CRCC ke Liye Qualification, Yogyata, Salary

स्कूलों की पठन-पाठन की निगरानी हेतु, संकुल स्तर पर संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक (Cluster Resource Centre Coordinator) को नियुक्त किया जाता है. क्लस्टर रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर, अपनी नियुक्त क्षेत्र के संकुल स्तर की सभी स्कूलों की निगरानी करती है. तो आज हम जानेंगे कि Cluster Resource Centre Coordinator कैसे बनते हैं? CRCC ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? CRCC Kaise Bane?

CRCC Kya Hota Hai?

सीआरसीसी (CRCC) का फुल फॉर्म Cluster Resource Centre Coordinator होता है. इसे हिंदी में ‘संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक’ कहा जाता है. CRCC यानि क्लस्टर रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर, स्कूली शिक्षा विभाग के अंतर्गत संकुल/ क्लस्टर स्तर का अधिकारी होता है. इनका काम नियुक्त क्षेत्र की संकुल (Cluster) अंतर्गत आने वाली सभी स्कूलों के पठन-पाठन और अन्य सभी गतिविधियों की निगरानी करना होता है.

CRCC ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री (Graduation) हो.
  • या उम्मीदवार D.El.Ed/ B.Ed कोर्स किया हो.
  • मास्टर डिग्री/ टेट पास उम्मीदवारों को वरीयता/ प्रेफेरेंस दी जाती है.

सीआरसीसी के लिए योग्यता- CRCC Eligibility Criteria in Hindi

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष हो तथा अधिकतम उम्र 45 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से Graduation/ D.El.Ed/ B.Ed डिग्री होनी चाहिए.

CRCC Kaise Bane?

  • संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक (CRCC) बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद क्लस्टर रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर, सीआरसीसी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • राज्य स्तर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, समय-समय पर CRCC Recruitment Notification जारी करती है.
  • जब CRCC Recruitment सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा पास करनी होगी.
  • Written Test पास करने के बाद Interview के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू पास करने पर सीआरसीसी, संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक पोस्ट में सेलेक्शन होगा.
  • उसके बाद सम्बंधित क्षेत्र की संकुल संसाधन केंद्र में सीआरसीसी पद में नियुक्ति होगी.

वेतन- CRCC ka Salary Kitna Hai?

सीआरसीसी, क्लस्टर रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर का सैलरी 40,000 रूपये प्रतिमाह होता है. सभी राज्यों में सीआरसीसी का वेतन अलग-अलग होता है.

चयन प्रक्रिया- CRCC Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक (CRCC) का सेलेक्शन होता है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबसे पहले Written Exam आयोजित की जाती है. उसके बाद लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलायी जाती है.

  • Written Test
  • Presentation Cum Interview

इसे भी पढ़ें- BDO (बीडीओ) Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!