हिमाचल प्रदेश (HP) में सरकारी टीचर कैसे बने? HP Teacher ka Salary, Eligibility, HP TET Qualification in Hindi

हिमाचल प्रदेश सरकार, HP Government Teacher की बहाली के लिए समय-समय पर शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करती है. शिक्षक प्रशिक्षण और हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा के उत्तीर्ण करके, हिमाचल प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनते हैं. तो आज हम बात करेंगे कि  हिमाचल प्रदेश में सरकारी टीचर कैसे बने? Himachal Pradesh Government Teacher Kaise Bane? हिमाचल प्रदेश, HP Teacher ka Salary कितना है? HP TET के लिए Qualification क्या है?

हिमाचल प्रदेश में सरकारी टीचर बनने के लिए क्या करें?

हिमाचल प्रदेश (HP) में सरकारी शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले आप शिक्षक प्रशिक्षण (Teacher Training) का डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स करें. प्रारंभिक शिक्षा में diploma या बैचलर एजुकेशन डिग्री (B.Ed) करने के बाद हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करें. और हिमाचल प्रदेश टीईटी क्वालीफाई करें. एचपी टीईटी (HP TET) क्वालीफाई करने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.

समय-समय पर हिमाचल प्रदेश सरकार, शिक्षकों की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु notification निकालती है. जब हिमाचाल प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, उस समय आवेदन करें. और हिमाचल प्रदेश Teacher Recruitment Exam उत्तीर्ण करें.

Himachal Pradesh Teacher Qualification, Eligibility in Hindi

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training) का Diploma/ Degree कोर्स, JBT/B.Ed किया हो और राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) उत्तीर्ण किया हो.

Himachal Pradesh PRT Teacher Qualification in Hindi 

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण हो.
  • अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (JBT/ D.El.Ed) कोर्स किया हो.
  • और उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) उत्तीर्ण होना चाहिए.

HP TGT Teacher Eligibility in Hind

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (B.A/ B.Sc/ B.Com) उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed कोर्स किया हो.
  • उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) क्वालीफाई किया हो.

HP PGT Teacher Eligibility in Hindi 

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर डिग्री (Post Graduation) उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार के पास प्राप्त संस्थान से B.Ed डिग्री होना चाहिए.

Himachal Pradesh Government Teacher Kaise Bane?

  • हिमाचल प्रदेश में government teacher बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation डिग्री कोर्स करें.
  • बारहवीं पास करने के बाद प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा, Teacher Training Diploma Course (JBT/D.El.Ed) करें.
  • या ग्रेजुएशन के बाद शिक्षक प्रशिक्षण डिग्री कोर्स (B.Ed) करें.
  • टीचर ट्रेनिंग का डिग्री/ डिप्लोमा कोर्स करने के बाद हिमाचल प्रदेश टीईटी (HP TET) उत्तीर्ण करें.
  • एचपी टीईटी क्वालीफाई करने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय शिक्षकों की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु हिमाचल प्रदेश,सरकार PRT, TGT, PGT शिक्षक भर्ती सूचना निकालती है.
  • जब HP Teacher Recruitment Exam के लिए सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
  • और शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करें. भर्ती परीक्षा में सफल होने पर सेलेक्शन होगा.
  • उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होगा.

वेतन-HP Teacher ka Salary in Hindi

हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट टीचर का सैलरी लगभग 20,000 से 40,000 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते (Allowance) दी जाती है. जैसे-महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता आदि. सभी पदों (PRT, TGT, PGT) का वेतन अलग-अलग होता है.

HP TET Qualification in Hindi (हिमाचल प्रदेश TET)

  • उम्मदीवार मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (Teacher Training Diploma Course) किया हो.
  • या उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स) किया हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हो.

इसे भी पढ़ें:- केंद्रीय विद्यालय (KVS Teacher) में टीचर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!