Jharkhand Excise Constable Kaise Bane? झारखण्ड उत्पाद सिपाही, JSSC Excise Constable ke Liye Qualification, Salary

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) समय-समय पर पुलिस विभाग में उत्पाद सिपाही/आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी करती है. तो आज हम जानेंगे कि Jharkhand Excise Constable Kaise Bane? JSSC Excise Constable ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? झारखण्ड एक्साइज कांस्टेबल की सैलरी कितनी है?

JSSC Excise Constable ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) पास हो.
  • झारखण्ड आबकारी कांस्टेबल के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है.

Jharkhand Excise Constable ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार झारखण्ड राज्य का निवासी हो.
  • अभ्यर्थी कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.

Excise Constable ke Liye Height

  • पुरुष उम्मीदवार का हाइट 160 cm होना चाहिए.
  • ST/ SC पुरुष उम्मीदवार की उंचाई 155 cm होना चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 148 cm होना चाहिए.
  • पुरुष उम्मीदवार का छाती (chest) 81 cm होना चाहिए.

Jharkhand Excise Constable Kaise Bane?

  • झारखण्ड में Excise Constable (उत्पाद सिपाही/ आबकारी कांस्टेबल) बनने के लिए सबसे पहले 10वीं कक्षा पास करें.
  • 10th पास करने के बाद झारखण्ड आबकारी कांस्टेबल/उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC), एक्साइज कांस्टेबल (उत्पाद सिपाही) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब JSSC Excise Constable Recruitment सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करना होगा.
  • Physical Test पास करने के बाद लिखित परीक्षा होगा.
  • लिखित परीक्षा (written test) में उत्तीर्ण होने पर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
  • जिसमें शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच होगी.
  • मेडिकल टेस्ट में सफल होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Excise Constable पद में नियुक्ति होगा.

Jharkhand Excise Constable ki Salary Kitni Hai?

झारखण्ड Excise Constable की सैलरी 19,900-63,200 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है.

JSSC Excise Constable Selection Process in Hindi

शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा (Written Test) और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से झारखण्ड उत्पाद सिपाही, Jharkhand Excise Constable का सेलेक्शन होता है.

Physical Test (शारीरिक दक्षता परीक्षा)

यह प्रथम चरण का टेस्ट होता है. इसमें उम्मीदवार की दौड़ (Race), लम्बी कूद, ऊँची कूद आदि का टेस्ट होता है. उम्मीदवार को निधारित समय में दौड़ पूरी करनी होती है.

Written Test (लिखित परीक्षा)

शारीरिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा होता है. जो objective type test होता है. लिखित परीक्षा कुल 3 paper में होती है. प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय निधारित होता है. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रकार का होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक निर्धारित होता है. Negative marking का प्रावधान होता है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाती है.

Medical Test (चिकित्सा जाँच)

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जिसमें उम्मीदवार की शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच होती है. और  उम्मीदवार की शारीरिक ऊंचाई (Height), छाती, वजन का माप होता है.

इसे भी पढ़ें- दरोगा कैसे बने? दरोगा बनने के लिए Qualification, Yogyata 

Leave a Comment

error: Content is protected !!