जानिए प्रोबेशनरी इंजीनियर कैसे बने? Salary, Qualification, Selection Process

प्रोबेशनरी इंजीनियर (PE) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर विभिन्न कम्पनियाँ जॉब अधिसूचना जारी करती है. प्रोबेशनरी इंजीनियर को हिंदी में ‘परिवीक्षाधीन इंजीनियर‘ कहते हैं. तो आज हम जानेंगे Probationary Engineer Kaise Bane? के बारे में. Probationary Engineer ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? प्रोबेशनरी इंजीनियर का सैलरी कितना है?

प्रोबेशनरी इंजीनियर बनने के लिए क्या करें?

प्रोबेशनरी (परिवीक्षाधीन) इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पास करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री (B.E./ B.Tech.) कोर्स करें.

बी.ई/ बी.टेक करने के बाद प्रोबेशनरी इंजीनियर के लिए आवेदन करें. समय-समय पर विभिन्न कम्पनियाँ प्रोबेशनरी इंजीनियर की भर्ती हेतु जॉब अधिसूचना जारी करती है. उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें और भर्ती परीक्षा पास करें.

Probationary Engineer ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से सम्बंधित इंजीनियरिंग फील्ड में B.E/ B.Tech डिग्री हो.

आयु सीमा- Probationary Engineer ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष हो.
  • अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो.

Probationary Engineer (प्रोबेशनरी इंजीनियर) Kaise Bane?

  • प्रोबेशनरी इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पास करें.
  • बारहवीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित इंजीनियरिंग फील्ड में बैचलर डिग्री (B.E./ B.Tech.) कोर्स करें.
  • बी.ई/ बी.टेक डिग्री प्राप्त करने के बाद प्रोबेशनरी इंजीनियर के लिए आवेदन करें.
  • विभिन्न कम्पनियाँ प्रोबेशनरी इंजीनियर की भर्ती हेतु समय-समय पर जॉब अधिसूचना जारी करती है.
  • जब Probationary Engineer Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जायेगा.
  • Interview पास करने पर सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद प्रोबेशनरी इंजीनियर पद में नियुक्ति होगा.

वेतन- Probationary Engineer ka Salary

प्रोबेशनरी इंजीनियर का सैलरी 40,000-1,40,000 रूपये प्रतिमाह होता है. विभिन्न कंपनी में प्रोबेशनरी इंजीनियर का सैलरी अलग-अलग होता है.

इसे भी पढ़ें- असिस्टेंट इंजीनियर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!