अगर आप भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क SBI Clerk Vacancy 2020 के लिए Online Application किये हैं. और आप परीक्षा प्रवेश पत्र ( Examination Admit Card 2020) आने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है.
भारतीय स्टेट बैंक State Bank of India Recruitment ने हाल ही में Clerk Posts (कर्माचारी पद) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) के लिए Admit Card जारी कर दी. Preliminary Exam संभावित तिथि फरवरी या मार्च में होगी.
इस job Vacancy का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये हैं, तो आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के Official Website पर जाकर SBI Clerk Prelims Exam के लिए Admit Card Download कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको Registration No/ Roll No और Password/ Date of Birth देना होगा. आवेदन करते समय जो Registration No और जो Password दिए थे.
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी (clerk) Prelims Exam (प्रारंभिक परीक्षा) देना चाहते है, तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Link: SBI Clerk Prelims Exam Admit Card Download 2020
State Bank of India Clerk Prelims Exam February 2020 Call Letter Download
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क पद की प्रारंभिक परीक्षा (prelims Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दी गयी है.
- आप ऑफिसियल वेबसाइट से क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप इस लिंक में क्लिक कीजिये.
- Link Here: Clerk prelims Admit Card 2020
- लिंक में क्लिक करने पर page open होगा.
- Registration No और Password/ Date of Birth का Option मिलेगा.
- वहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दें.
- उसके निचे Captcha Code दिया है, उसे type करे.
- Login Option में Click करे.
Prelims Exam Call Letter Release Dates (एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि):
- Clerk Preliminary Examination एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि: 03 फरवरी, 2020
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि: 15 फरवरी, 2020
- 15 फरवरी, 2020 तक Download Link रखेगा.
- इससे पहले आप डाउनलोड कर लें.