SSB Constable Syllabus in Hindi & Exam Pattern 2023

अगर आप सशस्त्र सीमा बल, कांस्टेबल (SSB Constable) पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं, तो लिखित परीक्षा (written test) की तैयारी हेतु, SSB Constable Written Exam ka Syllabus को जरुर देखें. तो आज हम जानेंगे SSB Constable Exam ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. SSB Constable Syllabus in Hindi.

SSB Constable Written Exam Syllabus in Hindi

एसएसबी कांस्टेबल का लिखित परीक्षा objective type test होगा, जिसमें बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगा. लिखित परीक्षा (written exam) में General knowledge, Reasoning, Mathematics और Hindi & English भाषा का प्रश्न होगा. प्रत्येक सब्जेक्ट से 25 प्रश्न होगा.

SSB Constable Exam Pattern in Hindi

  • एसएसबी कांस्टेबल का लिखित परीक्षा कुल 100 marks होगा.
  • जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा.
  • प्रश्न-पत्र चार पार्ट में होगा, प्रत्येक पार्ट में 25 प्रश्न होगा.
  • लिखित परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दी जाएगी.
SSB Constable Written Exam Pattern 
Section (खंड)Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total MarksExam Time
AGeneral Knowledge2525120 minute
BNumerical Ability/ Mathematics2525
CReasoning2525
DEnglish & Hindi (Language)2525
Total ( कुल)100100

SSB Constable Syllabus in Hindi

सभी खण्डों में अलग-अलग विषयों का प्रश्न होता है. प्रत्येक विषय/ खंड का सिलेबस इस प्रकार है,

General Knowledge

  • Current Affairs- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • अर्थशास्त्र
  • विश्व भूगोल और जनसंख्या
  • भारत का सामाजिक-आर्थिक विकास
  • सामान्य विज्ञान (General Science)

Numerical Ability (गणित)

  • बीजगणित
  • ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
  • डाटा इंटरप्रिटेशन
  • औसत
  • अनुपात और समानुपात
  • लाभ और हानि
  • छुट (discount)
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • कार्य और समय
  • समय, चाल और दुरी

Reasoning

  • Directions and Distances (दिशा और दूरी)
  • Circular Seating Arrangement (वृत्ताकार बैठने की व्यवस्था)
  • Linear Seating Arrangement (रैखिक बैठने की व्यवस्था)
  • Blood Relations (रक्त सम्बन्ध)
  • Syllogism (युक्तिवाक्य)
  • Input-Output
  • Verbal Reasoning (मौखिक रीजनिंग)

English Language

  • Unseen Passages
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary
  • Error Correction
  • Cloze Test
  • Grammar
  • Tenses
  • Verb
  • Articles (A, An, The)
  • Synonyms
  • Idioms and Phrases

Hindi Language

  • उपसर्ग, प्रत्यय
  • शब्द-युग्म
  • संधि और संधि विच्छेद
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • समास 
  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

इसे भी पढ़ें- दरोगा कैसे बने? Daroga ke Liye Qualification 

Leave a Comment

error: Content is protected !!