AAI Apprentice Recruitment 2023 Apply Online, एएआई अपरेंटिस भर्ती,185 पद

क्या आप एयरलाइन सेक्टर/ एयरपोर्ट में नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) ने Apprentice भर्ती हेतु AAI Apprentice Vacancy अधिसूचना जारी की है. अगर आप एएआई अपरेंटिस Job में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए AAI Apprentice Recruitment 2023 पढ़ते रहिए.

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने ग्रेजुएट/ डिप्लोमा/ आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए Apprentice Vacancies की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप AAI Apprentice Recruitment 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

AAI Apprentice Recruitment 2023

Airports Authority of India (AAI) ने अपरेंटिस 185 पद में भर्ती हेतु, अधिसूचना जारी की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 16 नवम्बर, 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Organization Name (संगठन का नाम)Airports Authority of India (AAI)
Post Name (पद का नाम)Apprentice 
Total Vacancy (रिक्त पदों की कुल संख्या)185
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)Online
Selection Process (चयन प्रक्रिया)Qualifying Exam, Interview & Document Verification

महत्वपूर्ण तिथियाँ- AAI Apprentice Application Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 16 नवम्बर, 2023
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 03 दिसम्बर, 2023

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में Graduate Degree/Engineering Diploma/ ITI उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु-सीमा

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष हो.
  • और अधिकतम आयु-सीमा: 26 वर्ष हो.
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जायेगी.

AAI Apprentice Vacancy Details 2023

Post Name (पद का नाम)Total (कुल पद)Qualification (शैक्षणिक योग्यता) 
Graduate (Degree) Apprentice22Any Degree (ग्रेजुएट डिग्री)
Technical (Diploma) Apprentice90Diploma (Engineering)
ITI Trade Apprentice73ITI

Apply Online for AAI Apprentice Recruitment 2023

Apply OnlineClick Here 
Syllabus & Exam PatternClick Here
Official WebsiteClick Here
NotificationClick Here

इसे भी पढ़े:- SBI PO Kaise Bane? Qualification, Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!