Air Force Agniveer Kaise Bane? Air Force Agniveer ke Liye Yogyata, Qualification, Salary

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force), अग्निवीर की भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी करती है. अगर आप भारतीय वायु सेना जॉब में रूचि रखते हैं, तो एयर फाॅर्स अग्निवीर ज्वाइन कर सकते हैं. तो आज हम जानेंगे कि Air Force Agniveer ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? Air Force Agniveer Kaise Bane? Air Force Agniveer ke Liye Qualification, Height

एयर फाॅर्स अग्निवीर ज्वाइन कैसे करें?

Air Force अग्निवीर ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम (मैथमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश) में 10+2 उत्तीर्ण करें. science stream में बारहवीं पास करने के बाद इंडियन एयर फाॅर्स अग्निवीर के लिए अप्लाई करना होगा.

समय-समय पर भारतीय वायु सेना, Air Force Agniveer Recruitment सूचना जारी करती है. जब इंडियन एयर फाॅर्स अग्निवीर भर्ती सूचना निकलता है, उस समय apply करना होगा. आवेदन करने के बाद शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना ओगा.

Air Force Agniveer ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम (Mathematics, Physics और English) में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • एयर फाॅर्स अग्निवीर के लिए कम से कम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Indian Air Force Agniveer ke Liye Yogayta (Age, Height)

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • आवेदक कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
  • उम्मदीवार का न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष (17 वर्ष 6 माह) तथा अधिकतम उम्र 21 वर्ष हो.
  • अभ्यर्थी का शारीरिक लम्बाई (Height) कम से कम 152.5 cm होना चाहिए.
  • वजन- उम्र और शारीरिक लम्बाई के अनुपात में हो.
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.

Air Force Agniveer Kaise Bane?

  • उम्मीदवार सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं पास करने के बाद एयर फाॅर्स अग्निवीर के लिए अप्लाई करना होगा.
  • इंडियन एयर फाॅर्स समय-समय पर अग्निवीर की बहाली हेतु, job notification जारी करती है.
  • जब Indian Air Force Agniveer Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद Physical Test, written exam और मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.
  • मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन होता है.

वेतन-Air Force Agniveer ka Salary Kitna Hai?

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर का सैलरी 30,00040,000 रूपये प्रतिमाह है. शुरूआती सैलरी 30,000 रूपये (1st year) प्रतिमाह मिलेगी. दुसरे वर्ष 33,000 रूपये प्रतिमाह वेतन होगा. तीसरे वर्ष 36500 रूपये प्रतिमाह वेतन होगा. और चौथे वर्ष (4th year) में 40,000 रूपये प्रतिमाह वेतन दी जाएगी.

Indian Air Force Agniveer ka Selection Process

शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Test), लिखित परीक्षा (written exam) और medical test के माध्यम से एयर फाॅर्स अग्निवीर का सेलेक्शन होगा. सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें उम्मीदवार की दौड़ (race), लम्बी कूद, ऊँची कूद और Height, छाती और वजन का माप होगा.

इसे भी पढ़ें- दरोगा ( SI) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!