LIC ADO Job Kaise Paye? LIC ADO Ke Liye Qualification, Salary/ LIC ADO Kaise Bane?

एलआईसी (LIC) यानि जीवन बीमा निगम, Apprentice Development Officer पोस्ट में नियुक्ति करती है. एलआईसी समय-समय पर अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर की जॉब अधिसूचना जारी करती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि LIC ADO ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे कि LIC ADO Kaise Bane? LIC ADO ka Salary कितना होता है?

LIC ADO Kya Hota Hai?

एलआईसी (LIC) यानि Life Insurance Corporation (जीवन बीमा निगम) और ADO यानि Apprentice Development Officer (प्रशिक्षु विकास अधिकारी) होता है. एलआईसी विकास अधिकारी की नियुक्ति अपरेंटिस के माध्यम से करती है. LIC Apprentice Development Officer को संक्षिप्त में LIC ADO के नाम से जाना जाता है.

LIC ADO Job Kaise Paye?

  • एलआईसी अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) जॉब पाने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से12th पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree) उत्तीर्ण करें.
  • बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद एलआईसी अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए अप्लाई करना होगा.
  • LIC समय-समय पर Apprentice Development Officer की भर्ती हेतु, notification जारी करती है.
  • जब LIC ADO Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • apply करने के बाद कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) उत्तीर्ण करना होगा.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दो चरणों में होता है, Prelims और Mains.
  • मैन्स एग्जाम उत्तीर्ण करने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में सफल होने पर मेडिकल टेस्ट होता है.
  • मेडिकल टेस्ट के बाद उम्मीदवार का सेलेक्शन ADO पोस्ट के लिए होता है.

योग्यता- LIC ADO ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट/ स्ट्रीम में Bachelor’s Degree उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • एलआईसी Apprentice Development Officer के लिए बैचलर डिग्री/ ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.

LIC ADO Kaise Bane?

  • एलआईसी Assistant Development Officer बनने के लिए सबसे पहलेमान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree) उत्तीर्ण करें.
  • बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद एलआईसी अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए अप्लाई करना होगा.
  • LIC समय-समय पर Apprentice Development Officer की भर्ती हेतु, notification जारी करती है.
  • जब LIC ADO Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • apply करने के बाद कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) उत्तीर्ण करना होगा.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दो चरणों में होता है, Prelims और Mains एग्जाम.
  • सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कररना होगा.
  • उसके बाद मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • mains exam उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को interview के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में उत्तीर्ण होने पर मेडिकल टेस्ट होता है.
  • मेडिकल टेस्ट सफल होने वाले उम्मीदवार का सेलेक्शन LIC ADO पोस्ट के लिए होता है.

वेतन- LIC ADO ka Salary Kitna Hota Hai?

एलआईसी अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (LIC ADO) का सैलरी 21,86555,075 रूपये प्रतिमाह तक होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते और आदि अन्य भत्ते दी जाती है. शुरूआती सैलरी 21,865 रूपये प्रतिमाह होता है. अनुभव और समय के वेतन में बढ़ोतरी होती है.

LIC ADO ka Selection Process

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam), साक्षात्कार (interview) और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से LIC Apprentice Development Officer का सेलेक्शन होता है. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा written exam होता है, जो कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (Computer Based Exam) होता है. जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होता है.

मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को interview के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का medical test होता है. मेडिकल टेस्ट के बाद सेलेक्शन होता है.

इसे भी पढ़ें- डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!