SSC Havaldar Syllabus in Hindi/ SSC Hawaldar ka Exam Pattern aur Syllabus

अगर आप SSC Havaldar पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं, तो कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) की तैयारी के लिए एसएससी हवालदार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अवश्य देखे. सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी से तैयारी करने में मदद मिलेगी. तो आज हम जानेंगे SSC Havaldar ka Exam Pattern aur Syllabus के बारे में. SSC Havaldar Syllabus in Hindi. 

SSC Havaldar ka Syllabus aur Exam Pattern

Written Exam (Computer Based Test) Pattern

  • एसएससी हवलदार का written exam कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (CBT) होता है.
  • SSC Havaldar का Computer Based Test कुल 270 अंकों का होता है, जो दो Tier/ Session में होता है, Session-I & Session-II.
  • Session-I में गणित और रीजनिंग एबिलिटी का प्रश्न है, और Session-II में जनरल अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा का प्रश्न होता है.
  • कुल 90 प्रश्न होता है, सभी प्रश्न Objective type होता है.
  • प्रत्येक session के लिए 45 minute का समय निर्धारित होता है.
  • Tier/ Session-I में नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है.
  • Session-II में Negative marking होता है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन होता है.
SSC Havaldar ka Exam Pattern (CBT) 
Session (सत्र)SubjectNo. of QuestionTotal MarksExam Time
Session-INumerical and Mathematical Ability (गणितीय योग्यता)206045 minute
Reasoning Ability and Problem Solving ( तार्किक योग्यता)2060
Session- IIGeneral Awareness ( सामान्य जागरूकता)257545 minute
English Language & Comprehension2575
Total (कुल)9027090 minute

SSC Havaldar Syllabus in Hindi 

Numerical Ability (संख्यात्मक क्षमता) 

  • संख्या प्रणाली (Number Systems)
  • पूर्ण संख्याएँ
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • HCF, LCM
  • संख्याओं के बीच सम्बन्ध
  • BODMAS
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • औसत (Averages)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • छुट (Discount)
  • समय और दुरी (Time and Distance)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • वर्ग और वर्गमूल (Square & Square Roots)
  • ज्यामितीय चित्रों का परिमाप और क्षेत्रफल (Perimeter & Area)
  • रेखाएँ और कोण (Lines & Angles)

SSC Havaldar Reasoning ka Syllabus 

  • समानताएं और अंतर (Similarities and differences)
  • दिशा-निर्देश (Following Directions)
  • अल्फानुमेरिक सीरीज (Alphanumeric Series)
  • समानता (Analogy)
  • Coding & Decoding
  • Jumbling
  • समस्या-समाधान और विश्लेषण (Problem Solving & Analysis)
  • आयु गणना (Age Calculation)
  • कैलेंडर और घडी (Calendar & Clock)
  • गैर-मौखिक तर्क (Non Verbal Reasoning)

General Awareness

  • इतिहास (History)
  • कला और संस्कृति (Art & Culture)
  • नागरिकशास्त्र (Civics)
  • भूगोल (Geography)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)

English Language

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence structure
  • Synonyms and Antonyms
  • Paragraph and Questions based on Paragraph

SSC Havaldar ka Physical Test

दौड़ (Race)

  • महिला उम्मीदवार को 1 km की दुरी 20 minute में तय करनी होती है.
  • पुरुष (male) उम्मीदवार को 1600 मीटर की दुरी 15 minute में तय करनी होती है.

इसे भी पढ़ें- SI (दरोगा) Exam Syllabus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!