Airport Manager Kaise Bane? एयरपोर्ट मेनेजर की सैलरी Airport Manager ke Liye Qualification

एयरलाइन्स सेक्टर में एयरहोस्टेस, पायलट, केबिन क्रू, ग्राउंड स्टाफ आदि कई कर्मचारी होते हैं. यानि एक एयरपोर्ट को मैनेज करने हेतु कई कर्मचारी होते हैं. सभी एयरपोर्ट में एक एयरपोर्ट मेनेजर होता है, जो पुरे एयरपोर्ट का प्रबंधन (Managing) करती है. इनका पद सर्वोच्च होता है, क्योंकि इनके अंतर्गत कई अन्य कर्मचारी होते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि Airport Manager ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज आप जानेंगे Airport Manager Kaise Bane?

Airport Manager Kya Hota Hai?

एयरपोर्ट/ हवाई अड्डा के सम्पूर्ण कार्यो का प्रबंधन (manage) करने वाला व्यक्ति एयरपोर्ट मेनेजर होता है. एयरपोर्ट मैनेजर पुरे एयरपोर्ट की गतिविधियों को मैनेज करती है. एयरपोर्ट मेनेजर का काम हवाई अड्डा के सभी कर्मचारियों को निर्देश देना और उनके कार्यों की निगरानी करना होता है. यानि एयरपोर्ट मेनेजर पूरी एयरपोर्ट को मैनेज करती है.

Airport Manager Banne ke Liye Kya Kare?

एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले Science strim में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Airport Management डिप्लोमा कोर्स करें. या ग्रेजुएशन (B.Sc) करने के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट डिग्री कोर्स करें. एयरपोर्ट मैनेजमेंट डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने के बाद एयरलाइन्स सेक्टर में एयरपोर्ट मैनेजर के लिए आवेदन करें. एयरलाइन्स कम्पनियाँ समय-समय पर एयरपोर्ट मैनेजर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु notification जारी करती है.

Airport Manager ke Liye Qualification, Eligibility

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण हो.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स/ बीएससी एयरलाइन एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट (B.Sc Airline & Airport Management) किया हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) किया हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएससी इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट (M.Sc in Airport Management)/ PG Diploma in Airport Management डिग्री कोर्स किया हो.
  • एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए Airport Management Diploma/ Degree कोर्स अनिवार्य है.

Airport Manager Kaise Bane?

  • एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं पास करने के बाद Diploma in Airport Management कोर्स करें.
  • या ग्रेजुएशन पास करने के बाद PG Diploma in Airport Management  कोर्स करें.
  • एयरपोर्ट मैनेजमेंट डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने के बाद एयरपोर्ट मैनेजर जॉब के लिए एयरलाइन कंपनी में अप्लाई करना होगा.
  • समय-समय पर विभिन्न एयरलाइन्स कम्पनियां एयरपोर्ट मैनेजर की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब Airport Manager ki Vacancy निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद एयरलाइन्स कंपनी आपकी स्किल्स, ज्ञान की जाँच करती है.
  • सभी डॉक्यूमेंट/ स्किल्स की जांच होने के बाद एयरपोर्ट मैनेजर की जॉब मिलती है.

Airport Manager ki Salary Kitni Hoti Hai?

एयरपोर्ट मैनेजर की सैलरी 50 हजार रूपये से 1 लाख रूपये प्रतिमाह तक होती है. एंट्री लेवल पर पचास हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी होती है. जैसे-जैस Experience होता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है.

अनुभव होने पर महीने के लाखों रूपये तक वेतन मिलता है. Domestic Airport और International Airport मैनेजर की सैलरी अलग-अलग होता है. साधारण भाषा में कहा जाए तो, एयरपोर्ट मैनेजर की सैलरी शहर और एयरपोर्ट पर निर्भर करती है.

Airport Manager Course: मैनेजमेंट कोर्स

बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करने बाद करने वाले एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स

  • Diploma in Airport Management
  • B.Sc Airline & Airport Management
  • B.Sc Aviation
  • BBA Airport Management
  • BBA in Airlines
  • BBA in Aviation

स्नातक (Graduation) के बाद करने वाले एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स

  • PG Diploma in Airport Management
  • M.Sc in Airport Management
  • M.Sc in Aviation
  • MBA in Airport Management

Airport Management Course ki Fees

एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स की फीस 50 हजार से 5 लाख रूपये तक होती है. डिप्लोमा और डिग्री कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. विभिन्न शहरों के विभिन्न संस्थानों में एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स की फीस भिन्न-भिन्न होती है. Airport Management Course की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है.

इसे भी पढ़ें:- Air Hostess Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!