अमीन कैसे बनते हैं? अमीन बनने के लिए क्या करें? Land Surveyor, Amin Banne ke Liye Qualification

अगर आप कभी गाँव में रहे होंगे या जाते होंगे, तो आप जमीन को मापते हुए, अमीन (Land surveyor) को देखे होंगे. जब भी गाँवों में जमीन, भूमि का बंटवारा होता है, तो भूमि की मापन हेतु, अमीन को बुलाया जाता है. अमीन जमीन के टुकड़ों की माप करता है, और बराबर भागों में विभाजित करता है. तो आज आप जानेंगे कि Amin Kaise Bante Hai? अमीन बनने के लिए क्या करें? Amin Kaise Bane? Amin Banne ke Liye Qualification, Yogyata

अमीन किसे कहते हैं?

अमीन वह पेशेवर व्यक्ति होता है, जो जमीन की मापन व बंटवारे आदि कार्य करता है. अमीन को ‘भू-मापक‘ (Land surveyor) के नाम से भी जाना जाता है. भू-मापक या अमीन किसी भूमि, जमीन का नक्शा को देखता व मापता है.

अमीन (Land Surveyor) कैसे बनते हैं?

आईटीआई (ITI) या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (Diploma), भूमापक (Land Surveyor) ब्रांच में करके, अमीन बनते हैं. अमानता या भूमापक ब्रांच में डिप्लोमा या आईटीआई कोर्स करने के बाद प्राइवेट अमीन बनते हैं. और जब सरकारी विभागों में अमीन की वैकेंसी निकलती है, उस समय आवेदन करके, अमीन भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करके. सरकारी अमीन बनते हैं.

अमीन बनने के लिए क्या करें?

अमीन बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) गणित और विज्ञान विषय में अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI या polytechnic Diploma भूमापक (अमानता) ट्रेड में करें. बारहवीं कक्षा के बाद भी आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.

भूमापक (Land surveyor) में आईटीआई या डिप्लोमा करने के बाद अपने क्षेत्र के किसी अनुभवी अमीन के साथ अमानता का काम करना शुरू करें. अनुभव होने के बाद स्वतंत्र रूप से प्राइवेट अमीन के तौर पर कार्य कर सकते हैं. या सरकारी अमीन बन सकते हैं.

कई  सरकारी विभागों जैसे- रेलवे, वन विभाग, सिंचाई विभाग, सीसीएल आदि, सरकारी अमीन की भर्ती हेतु, job notification निकालती है. जब सरकारी अमीन की वैकेंसी निकलती है, उस समय आवेदन करें और अमीन भर्ती हेतु आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण करें.

Amin Banne ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) विज्ञान और गणित विषयों में अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • या मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI या Diploma कोर्स, भूमापक (Land Surveyor) ब्रांच में किया होना चाहिए.
  • अमीन बनने के लिए आईटीआई या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

अमीन बनने के लिए योग्यता

  • आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई या डिप्लोमा (ITI/ Diploma) कोर्स किया होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को अमीन, अमानता से सम्बंधित सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए.
  • आवेदक का गणित ठीक होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी मेहनती, सत्यवादी और ईमानदार हो.

अमीन (Land Surveyor) कैसे बने?

  • अमीन (भूमापक) बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • दसवीं कक्षा में गणित और विज्ञान विषय होना अनिवार्य है.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI या polytechnic Diploma कोर्स, भूमापक (अमानता) ट्रेड में करें.
  • आप चाहे तो, बारहवीं कक्षा के बाद भी आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.
  • आईटीआई या डिप्लोमा करने के बाद प्राइवेट अमीन के तौर पर काम कर सकते हैं.
  • या सरकारी अमीन बनने की तैयारी कर सकते हैं.
  • विभिन्न विभागों में सरकारी अमीन की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, समय-समय job notification निकलता है.
  • जब अमीन की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, Amin (Land Surveyor) Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद अमीन भर्ती हेतु आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करें
  • और भर्ती परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना.
  • अमीन भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करके, सरकारी अमीन बन सकाते हैं.

अमीन का वेतन कितना होता है?

अमीन का वेतन 15,000 रूपये से 30,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. प्राइवेट अमीन के तौर पर कार्य करके, इससे अधिक भी कमाई कर सकते हैं. एक प्राइवेट अमीन को काम के बदले, मुहं माँगा वेतन मिलता है. सरकारी व प्राइवेट अमीन का वेतन अलग-अलग होता है.

इसे भी पढ़ें- ग्राम सचिव (Gram Sachiv) कैसे बने? योग्यता, सैलरी

Leave a Comment

error: Content is protected !!