ONGC (ओएनजीसी) me Job Kaise Paye? ONGC Job ke Liye Qualification, Yogyata, Salary, ONGC में जॉब पाने के लिए क्या करें?

ओएनजीसी (ONGC), भारत की सबसे बड़ी कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी है. जो कच्‍चे तेल और प्राकृतिक गैस के अन्‍वेषण, विकास और उत्‍पादन के काम में लगी एक वैश्विक ऊर्जा होल्डिंग कंपनी हैं. ओएनजीसी कंपनी का कारखाना, भारत के कई प्रदेशों में स्थित है. इस तेल एवं प्राकृतिक गैस कंपनी के संचालन हेतु, कंपनी में लाखों कर्मचारी कार्यरत हैं. तो आज आप जानेंगे कि ONGC me Job Kaise Paye? ओएनजीसी में जॉब पाने के लिए क्या करें? ONGC Job ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

ONGC ka Full Form Kya Hai?

ONGC का फुल फॉर्म Oil and Natural Gas Corporation होता है. हिंदी में इसका मतलब ‘तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम’ होता है.

ONGC Kya Hai?

ओएनजीसी (ONGC) यानि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, एक महारत्न कंपनी है. यह भारत की सबसे बड़ी कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी है, इसका मुख्य कार्यालय ‘नयी दिल्ली‘ (भारत) में स्थित है. ओएनजीसी एक सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजना है, जो भारत सरकार पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत आता है. ओएनजीसी कच्चे तेल के अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों में संलिप्त है. यह भारत के कच्चे तेल की कुल आवश्यकता का लगभग 30% उत्पादन करती है.

ONGC में जॉब पाने के लिए क्या करें?

ओएनजीसी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री (B.Tech) या ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन या एमबीबीएस कोर्स करें. बी.टेक, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC), की जॉब के लिए आवेदन करें.

विभिन्न रिक्ति पदों (मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, फायर ऑफिसर, सिक्यूरिटी ऑफिसर, फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर और Graduate Trainee) में भर्ती हेतु, ओएनजीसी समय-समय पर job notification जारी करती है.

जब ONGC Various Post Recruitment हेतु सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें. आवेदन ओएनजीसी की अधिकारिक साइट पर करना होगा. एप्लीकेशन करने के बाद personal interview उत्तीर्ण करना होगा.

ONGC Job ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Tech, MBBS या Post Graduate Degree उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • ओएनजीसी में जिस पोस्ट की जॉब पाना चाहते हैं, उस पोस्ट से सम्बंधित डिग्री होनी चाहिए.

ONGC me Job Kaise Paye?

  • ओएनजीसी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं (12th) पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री (B.Tech), MBBS या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करें.
  • बी.टेक करने के बाद Engineer पोस्ट, एमबीबीएस करने के बाद medical officer पोस्ट की जॉब के लिए आवेदन करें.
  • आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन, समय समय पर विभिन्न रिक्ति पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करती है.
  • जब ओएनजीसी विभिन्न रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, ONGC Recruitment सूचना निकालती है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करें.
  • आवेदन ओएनजीसी की अधिकारिक साइट (www.ongcindia.com) पर करना होगा.
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • personal interview क्लियर करना होगा.
  • इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन होता है.
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति ओएनजीसी की विभिन्न पदों में होता है.
  • अगर आप ओएनजीसी Graduate Trainee posts के लिए आवेदन करते हैं, तो आपका चयन GATE स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.

ONGC Employee ki Salary Kitni Hoti Hai?

ओएनजीसी कर्मचारियों की सैलरी 40,000 रूपये से 1,50,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य दिए जाते हैं. सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है.

इसे भी पढ़ें- Tata Steel me Job Kaise Paye? टाटा स्टील कंपनी में जॉब कैसे मिलता है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!