Anganwadi Helper (आंगनवाडी सहायिका) Kaise Bane? Anganwadi Helper ke Liye Qualification, Yogyata, Salary

गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के विकास हेतु, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आंगनवाडी केंद्र की स्थापना की है. आंगनवाडी केंद्र की संचालन हेतु, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता (सेविका), हेल्पर (सहायिका) और आंगनवाडी सुपरवाइजर होते हैं. तो आज हम जानेंगे Anganwadi Helper Kaise Bane?  Anganwadi Helper ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? Anganwadi Helper ki Salary कितनी होती है?

आंगनवाडी हेल्पर (सहायिका) बनने के लिए क्या करें?

आंगनवाडी हेल्पर बनने के लिए सबसे पहले आप 8th या 10th क्लास की पढाई पूरी करें. आठवीं/ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जब भी आंगनवाडी हेल्पर की वैकेंसी निकलती है, उस समय अप्लाई करें. सभी राज्यों में समय-समय पर आंगनवाडी वर्कर, हेल्पर और सुपरवाइजर की वैकेंसी निकलती रहती है. जब आपके राज्य में आंगनबाडी हेल्पर की भर्ती निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.

आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा. पर्सनल इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. सभी टेस्ट के आधार पर मेरिट बनेगा. और मेरिट के आधार पर आंगनवाडी हेल्पर पोस्ट के लिए चयन होगा.

Anganwadi Helper ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8th या 10th कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

आंगनवाडी हेल्पर, सहायिका के लिए योग्यता

  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो.
  • उम्मीदवार कम से कम आठवीं या दसवीं पास होना चाहिए.

Anganwadi Helper (सहायिका) Kaise Bane? 

  • आंगनवाडी हेल्पर/ सहायिका बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8th/ 10th पास करें.
  • आठवीं या दसवीं पास करने के बाद आंगनवाडी सहायिका के लिए अप्लाई करना होगा.
  • समय-समय पर सभी राज्यों की महिला एवं बाल विकास, विभाग आंगनवाडी वर्कर, हेल्पर और सुपरवाइजर की वैकेंसी निकालती है.
  • जब महिला एवं बाल विकास, मंत्रालय आंगनवाडी हेल्पर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु Anganwadi Helper Recruitment सूचना जारी है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • परीक्षा पास करने के बाद पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में सफल होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • उसके बाद सभी सभी टेस्ट के प्राप्ताकों के आधार पर मेरिट बनेगा.
  • मेरिट के आधार पर आंगनवाडी हेल्पर पद पर नियुक्ति होगा.

Anganwadi Helper ki Salary Kitni Hoti Hai?

आंगनवाडी हेल्पर की सैलरी 3500 रूपये से 5000 रूपये प्रतिमाह होता है. सभी राज्यों में आंगनवाडी हेल्पर की सैलरी अलग-अलग होता है. समय-समय पर आंगनवाडी वर्कर, हेल्पर की सैलरी में बढ़ोतरी होते रहती है.

इसे भी पढ़ें- आंगनवाडी सुपरवाइजर (Supervisor) कैसे बने? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!