Bihar SSC me Job Kaise Milega? BSSC Inter Level Vacancy 2020: Bihar SSC 1st Inter Level CC (Mains) Exam Form 2020

क्या आप बिहार कर्मचारी चयन आयोग, प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2014 (BSSC 1st Inter Level (Prelims) Combined Competitive Exam) में उत्तीर्ण हुए हैं. और आप BSSC 1st Inter Level Combined Competitive (Mains) Exam 2020 Online Form (BSSC Inter Level Vacancy) आने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है.

Bihar Staff Selection commission ने BSSC 1st Inter Level Mains Exam Form 2020 के लिए सूचना (job Notification) जारी की है. अगर आप इस Job Vacancy में रूचि रखते हैं, तो BSSC Inter Level Vacancy 2020 पढ़ते रहिए.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC Recruitment ने 1st Inter Level Combined Competitive (Mains) Exam- 2014 Online Form के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. इसकी सूचना BSSC Notification 2020 ने 28 फरवरी, 2020 को दी है.

अगर आप Bihar SSC  Job Vacancy में रूचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility Criteria) को पूरा करते हैं, तो आप BSSC Inter Level Vacancy 2020 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

Bihar SSC Vacancy 2020 (BSSC Inter Level CC (Mains) Exam Notification 2020)

 1st Inter Level Combined Competitive (Mains) Exam-2014 (इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगियता (मुख्य) परीक्षा)
Post Name (पद का नाम) Total Post (कुल पद)
Forest Guard 693
Promp ASI 87
Typing ASI 78
Leader Instructor 122
LDC 45
LDC Hindi 113
LDC Urdu 30
LDC 3252
Stenographer 262
Steno Typist 66
Clerk 91
Bench Clerk 58
Junior Account Clerk 187
Lower Product Clerk 48
Revenue Clerk 4353
Total Vacancy (कुल रिक्तियां) 12140
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया) Online 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • General/ OBC कैंडिडेट्स की आवेदन फीस: Rs. 750/-
  • ST/ SC/ PWD और बिहार राज्य के SC/ ST महिला (female) कैंडिडेट्स की फीस: Rs.200/-
  • Other State (अन्य राज्य) उम्मीदवार की फीस: RS. 750/-
  • आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया (Payment Mode): Online (Debit Card/ Credit Card/ Internet Banking)

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Starting Date): 29 फरवरी, 2020
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि (Last Date): 18 मार्च, 2020
  • Application Fee जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date): 16 मार्च, 2020

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार इंटरमीडिएट (10+2) पास हो.
  • कंप्यूटर में DCA Course किये हो, उसके साथ ही Typing Knowledge (टाइपिंग का ज्ञान) होना चाहिए.

Apply Online For BSSC 1st Inter Level CC (Mains) Exam 2020 (BSSC Vacancy)

Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

Bihar SSC 1st Inter Level CC (Mains) Exam Form Kaise Bhare?

Step-1:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप ऊपर दिए गए Apply Online के Link में Click कीजिये.
  • लिंक में क्लिक करने पर BSSC का वेबसाइट/पोर्टल खुलेगा.
  • पोर्टल में अपना प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) का Rooll No/ Registration No और Date of Birth डालें. और Submit Button पर Click करें.
  • Step-2:   सबमिट आप्शन में क्लिक करने के बाद आपका Personal Information आएगा.
  • Personal information में अपना Mobile No/ E-mail ID/ वर्त्तमान पता भरें.
  • उसके बाद Next आप्शन में Click करे.
  • नेक्स्ट में क्लिक करने  पर Payment Option आएगा, उसे भरें.
  • Step- 3:   अब Post Type आएगा, जिसमें दो श्रेणी के पद का विकल्प रहेगा. श्रेणी A और श्रेणी B
  • दोनों में से किसी एक का चयन कर सकते है या A, B दोनों विकल्प का चयन कर सकते हैं.
  • Save & Continue आप्शन में Click करें.
  • Academic Qualification and Skills को भरें और Save & Continue बटन में Click करें.
  • Step- 4:   अब पद प्राथमिकता Option का चयन करे और Save करे.
  • Final Submit करें. सबमिट करने से पहले Preview देख लें क्योंकि Final Submit करने के बाद कुछ भी Change नहीं कर सकते हैं.
  • Step-5:   Signature को Scan करके निर्धारित स्थान में Upload करें.
  • Application Form की एक प्रति download करके अपने पास रखें.
  • परीक्षा में सफल होने के बाद Counselling के समय Application Fee जमा करने से सम्बंधित प्रमाण देना होगा.

Bihar 1st Inter Level Combined Competitive (Mains) Exam Pattern in Hindi

मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगें. एक हिंदी विषय और एक सामान्य ज्ञान की.

1. Hindi Subject (हिंदी विषय):

  • इस प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेगा.
  • वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय ( Multiple Choice Question) प्रश्न होंगें.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटी जाएगी. (Negative Marking)
  • परीक्षा के लिए 2 घंटा 15 मिनट का समय होगा.

2.General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 

  • इस प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे, जो अनेक विषयों से होंगें जैसे:- सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित, मानसिक क्षमता जाँच
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट ली जाएगी.
  • 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2020

Leave a Comment

error: Content is protected !!