Indian Coast Guard me Naukari Kaise Paye? Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2020: Apply Online

क्या आप भारतीय तटरक्षक  (Indian Coast Guard Vacancy 2020) नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. Indian Coast Guard Recruitment ने Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2020 (Yantrik 02/2020 Batch) के लिए सूचना (job Notification) जारी की है. आप अगर इस Job Vacancy में रूचि रखते हैं, तो Indian Coast Guard Yantrik Notification 2020 पढ़ते रहिए.

भारतीय तटरक्षक Indian Coast Guard Notification ने Indian Coast Guard Yantrik Recruitment (Yantrik Technical (Mechanical, Electrical, Electronics & Telecommunication) पद की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. इसकी सूचना 15 फरवरी, 2020 को Indian Coast Guard Yantrik ने जारी की है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप Indian Coast Guard Yantrik 2020 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

Indian Coast Guard Yantrik Notification 2020 Job Vacancy

Post Name (पद का नाम)Total Posts (कुल पद)
Yantrik Technical (Mechanical)19
Yantrik Technical (Electrical)03
Yantrik Technical (Electronics & Telecommunication)15
Total Vacancy (कुल रिक्तियां)37
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया)Online

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Starting Date): 16 मार्च, 2020
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि (Last Date): 22 मार्च, 2020
  • Exam Date (परीक्षा की तिथि): April 2020 
  • एडमिट कार्ड (Admit Card Available Date) आने की तिथि: 09 से 16, अप्रैल 2020

उम्र-सीमा (Age Limit)

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी की जन्मतिथि (Date of Birth) 01 अगस्त, 1998 से 31 जुलाई, 2002 के बीच हो.
  • उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार मेट्रिक (Matriculation) पास हो या इसके समकक्ष हो.
  • अभ्यर्थी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद/ All India Council of Education (AICTE) से Diploma (Electrical/ Mechanical/ Electronics & Telecommunication (रेडिओ/ पॉवर) इंजीनियरिंग हो.

शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility)

  • ऊंचाई: उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई (Height) 157 cm हो.
  • छाती: न्यूनतम 5cm हो.
  • Weight (वजन): उम्र और ऊंचाई के अनुपात में हो.

Apply Online for Indian Coast Guard Yantrik (Technical) 2020

Application OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

इसे भी पढ़े: Indian Coast Guard Navik Recruitment 2020

Leave a Comment

error: Content is protected !!