Indian Coast Guard Recruitment 2020: भारतीय तटरक्षक भर्ती: Coast Guard Navik (GD) 10+2 Entry 02/2020 Batch Apply Online

क्या आप तटरक्षक (Coast Guard) नौकtरी (Job) की तलाश कर रहें हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard Recruitment) ने Navik (General Duty) की भर्ती लिए Job जारी की है. अगर आप इस जॉब में रूचि रखते हैं, तो Indian Coast Guard Vacancy 2020 पढ़ते रहिए.

भारतीय तटरक्षक Indian Coast Guard Recruitment ने Navik (GD) 10+2 Entry 02/2020 Batch के लिए एक अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. इसकी सूचना 04 जनवरी, 2020 को Indian Coast Guard Recruitment ने दी है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो Indian Coast Guard Navik (GD) 10+2 Entry 02/2020 Recruitment के लिए Online Apply कर सकते हैं.

Indian Coast Guard Navik (GD) Recruitment 2020 Job Vacancy

Post Name (पद का नाम)Navik (GD) 10+2 Entry- 02/2020 Batch
Total Post (कुल पद)260
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)Online

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि: 26 जनवरी, 2020
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 02 फरवरी, 2020 (Extended date (बढाई तिथि): 03 फरवरी, 2020)
  • ऑनलाइन Exam की तिथि: फरवरी-मार्च 2020 के दौरान 

उम्र-सीमा (Age Limit)(as on 01-01-2019)

  • Coast Guard उम्मीदवार की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु: 22 वर्ष
  • अभ्यर्थी का जन्मतिथि 01 अगस्त, 1998 से 31 सितम्बर, 2002 के बीच होना चाहिए.
  • आयु सीमा में नियमानुसार छुट मिलेगी.

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)i

  • अभ्यर्थी केंद्र सरकार/ राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान (Board) से न्यूनतम 50% अंकों से 10+2 (Intermediate) पास हो.
  • उसके साथ ही फिजिक्स (Physics) और गणित (Maths) विषय 10+2 में हो.

योग्यता (Eligibility)

  • न्यूनतम उंचाई (Height): 57 cm
  • Chest (छाती) कम से कम: 5 cm Expansion
  • वजन (Weight): उम्र और उंचाई के अनुपात में हो.
  • Running (दौड़): 07 मिनट में 1.6 Km पूरा करना हो.
  • Squat Ups: 20 times
  • Push Up: 10 times

Apply Online For Indian Coast Guard Navik (GD) Vacancy 2020

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Indian Coast Guard Navik (GD) Vacancy Online Application Kaise Kare?

  • Navik (General Duty) का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें. Click Here
  • इस लिंक में क्लिक करने पर joinindiancoastguard.gov.in वेबसाइट खुलेगा. navik (gd) के बारे में विशेष जानकारी मिलेगा.
  • website में सबसे निचे Online Application का option मिलेगा वहां Click करे.
  • क्लिक करने पर Indian coast Guard Navik (GD) Application form open होगा.
  • अब आप इस Form को सही से भरे.
  • complete form भरने के बाद Submit option में Click करे.

इसे भी पढ़ें: Indian Air Force AFCAT Recruitment 

Leave a Comment

error: Content is protected !!