BHEL Jhansi Recruitment 2020: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड भर्ती: Jhansi Trade Apprentice Apply Online

क्या आप Trade Apprentice (ट्रेड अपरेंटिस) नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. Bharat Heavy Electrical Limited Jhansi ने Trade Apprentice पद के लिए जॉब जारी की है. आप अगर इस Job में रूचि रखते हैं तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए BHEL Jhansi Recruitment 2020 पढ़ते रहिए.

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड BHEL Jhansi Recruitment 2020 ने  Trade Apprentice की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. इसकी सुचना  BHEL Jhansi Vacancy (Notification) ने दिसम्बर, 2019 को दी है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप  BHEL Jhansi Trade Apprentice Vacancy 2020 के लिए Online Apply कर सकते हैं।

Bharat Heavy Electrical Limited (BHEL Jhansi Notification) Jhansi Recruitment 2020 Jobs Vacancy

                                Post Name (पद का नाम): Trade Apprentice (ट्रेड अपरेंटिस)
                            Trade Name (ट्रेड का नाम)               Total Post (कुल पद)
Fitter85
Turner10
Machinist10
Electronic (Mechanic)10
Electrician80
Welder (Gas & Electric)25
Draftsman (Mechanic)10
Computer Operator and Programming Asst (COPA)18
Plumber06
Carpenter06
                               Total Post (कुल पद)260

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि: 31 दिसम्बर, 2019
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 20 जनवरी, 2020
  • Application Receipt करने की अंतिम तिथि: 25 जनवरी, 2020

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

  • Jhansi Trade Apprentice उम्मीदवार हाई स्कूल (10 Board ) उत्तीर्ण हो.
  • NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित अभ्यर्थी के रूप में ITI (आईटीआई) उत्तीर्ण.

आयु सीमा (Age Limit ) (as on 01-01-2020)

  • ट्रेड अपरेंटिस उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो.
  • अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 वर्ष हो.
  • आयु सीमा में नियमानुसार छुट मिलेगी.

Apply Online for BHEL Jhansi Trade Apprentice Vacancy 2020

Application OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

इसे भी पढ़े: India Air Force AFCAT Recruitment

Leave a Comment

error: Content is protected !!