South Eastern Railway me Job Kaise Paye? South Eastern Railway ki Salary, Yogyata

प्रत्येक विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करके, एक अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. जिनमें से अधिकांश युवाओं का सपना Railway विभाग में जॉब पाना होता है. रेलवे में कई पद होता है. और रेलवे विभाग प्रतिवर्ष हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देती है. तो आज हम जानेंगे South Eastern Railway में job Kaise Paye? रेलवे में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? South Eastern Railway Job ki Salary Kitni Hai?

रेलवे में जॉब कैसे मिलता है?

रेलवे विभाग में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI Diploma करें. या मान्यता प्राप्त बोर्ड से12th पास करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री उत्तीर्ण करें.

10th और ITI डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के बाद रेलवे Apprentice या रेलवे Group ‘D’ पोस्ट की जॉब पा सकते हैं. और 12th/बैचलर डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करके, रेलवे Group ‘C’ पोस्ट की जॉब पा सकते हैं. रेलवे विभाग समय-समय विभिन्न रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, रेलवे अपरेंटिस और Railway Group D, C post में भर्ती हेतु अधिसूचना जारी करती है. जब रेलवे वैकेंसी निकलती है, उस समय अपनी शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित पद के लिए अप्लाई करना होगा. और चयन परीक्षा (लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट) उत्तीर्ण करना होगा.

South Eastern Railway Job ke Liye Yogyata 

रेलवे अपरेंटिस और ग्रुप ‘डी’, ‘सी’ पद के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड निर्धारित होता है.

रेलवे अपरेंटिस की योग्यता, Qualification

  • उम्मीदवार 10th पास हो और मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए.
  • आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

Railway Group D, C ki Yogyata

  • Group ‘D’ पोस्ट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10th/ 12th और ITI डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • रेलवे ग्रुप ‘C’ पोस्ट में आवेदन करने के लिए 12th/ Graduation/ Engineering डिग्री होनी चाहिए.
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

South Eastern Railway me Job Kaise Paye?

  • साउथ-ईस्टर्न रेलवे में जॉब पाने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI डिप्लोमा कोर्स करें.
  • या दसवीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से12th पास करें. उसके बाद आईटीआई डिप्लोमा कोर्स करें.
  • 10th/ 12th और ITI डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के बाद Railway Apprentice या रेलवे Group ‘D’ के लिए अप्लाई करें
  • दक्षिण-पूर्वी रेलवे विभाग समय-समय पर रेलवे अपरेंटिस और रेलवे ग्रुप ‘डी’पोस्ट में भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब South Eastern Railway Apprentice/ South Eastern Railway Group D Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • written test में सफल होने पर फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
  • physical test और मेडिकल में सफल होने पर personal interview के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में सफल होने पर दस्तावेज सत्यापन होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होगी.

South Eastern Railway Job ki Salary Kitni Hai?

साउथ-ईस्टर्न रेलवे में 1,20,000 रूपये से 10,50,000 रूपये तक प्रतिवर्ष सैलरी होता है. अपरेंटिस और ग्रुप ‘डी’, ‘सी’ और रेलवे ऑफिसर ग्रेड का वेतन अलग-अलग निर्धारित होता है. south eastern railway apprentice ki salary प्रतिमाह 5,000 रूपये होती है. यह राशि छात्रवृत्ति ( stipend) के रूप में अप्रेंटिसशिप की अवधि में दी जाती है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पोस्ट के अनुसार वेतन दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- Railway Group ‘D’ Exam Syllabus in Hindi 

Leave a Comment

error: Content is protected !!