Haryana me Gram Sachiv Kaise Bane? HSSC Gram Sachiv Vacancy 2020: Apply Online

क्या आप ग्राम सचिव Gram Sachiv Vacancy नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशखबरी है.Haryana Staff Selection Commission (HSSC Recruitment) ने Gram Sachiv Vacancy 2020 के लिए सूचना (job Notification) जारी की है. आप अगर इस Job Vacancy में रूचि रखते हैं, तो HSSC Gram Sachiv Vacancy 2020 पढ़ते रहिए.

कर्मचारी चयन आयोग, हरियाणा HSSC Recruitment ने Gram Sachiv Bharti (ग्राम सचिव की भर्ती) के लिए (Job Notification) अधिसूचना जारी की है. इसकी सूचना 18 फरवरी, 2020 को Haryana Staff selection Commission ने जारी की है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप Haryana Gram Sachiv Vacancy 2020 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

HSSC Gram Sachiv Vacancy 2020 Job Notification

Post Name (पद का नाम)Gram Sachiv (ग्राम सचिव)
Total Vacancy (कुल रिक्तियां)697
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया)Online

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • General Category महिला और पुरुष की आवेदन फीस: Rs. 100/-
  • हरियाणा राज्य के General Category महिला की फीस: Rs. 50/-
  • SC/ BC/ EWS हरियाणा राज्य के Male Candidates की फीस: Rs. 25/-
  • Haryana State के SC/ BC/ EWS Female कैंडिडेट्स की फीस: Rs. 13/-
  • PH/Ex-Serviceman हरियाणा राज्य कैंडिडेट्स की फीस: No Charges (किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा)

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Starting Date): 17 फरवरी, 2020
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि (Last Date): 02 मार्च, 2020
  • Application Fee जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date) 05 मार्च,  2020
  • Payment Mode (आवेदन फीस जमा करने की प्रक्रिया): Net Banking/ E-Challan

उम्र-सीमा (Age Limit)

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए.
  • उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (University) से स्नातक (Graduation Degree) पास हो.
  • उसके साथ ही अभ्यर्थी हिंदी या संस्कृत के साथ मेट्रिक (Matric) पास हो.

Apply Online for Haryana Gram Sachiv Vacancy 2020

Application OnlineRegistration | Login
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

इसे भी पढ़े: Indian Coast Guard Navik Recruitment 2020

Leave a Comment

error: Content is protected !!