BSSC Senior Scientist Assistant ke Liye Qualification, Eligibility, Salary, Selection Process

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, Senior Scientist Assistant Recruitment सूचना जारी की है. यह जानने के बाद आपके मन सवाल होगा कि बिहार सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे BSSC Senior Scientist Assistant ke Liye Qualification, Eligibility के बारे में. Bihar Senior Scientist Assistant ki Salary कितनी है?

BSSC Senior Scientist Assistant ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस स्ट्रीम में Master Degree (M.Sc/ M.Tech) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक के पास M.Sc (Physics/ Maths/Chemistry/ Bio-Physics/Bio Chemistry/ Zoology / Botany / Biology / Biotechnology / Microbiology / Molecular Biology/ Applied Physics/ Forensic Science) या M.Tech (Computer Science/Electronics/ Instrumentation) डिग्री होनी चाहिए.

Bihar SSC Senior Scientist Assistant ke Liye Eligibility

  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 37 वर्ष होना चाहिए.
  • महिला अभ्यर्थी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छुट दी जाएगी.
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

वेतन- Bihar Senior Scientist Assistant ki Salary

बिहार सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट की सैलरी 35,400 रूपये से 1,12,400 रूपये प्रतिमाह तक हती है. शुरूआती सैलरी 35,400 रूपये प्रतिमाह होता है. जैसे-जैसे- अनुभव होता है, वेतन में बढ़ोतरी होता है.

BSSC Senior Scientist Assistant Selection Process in Hindi

शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के माध्यम से बिहार कर्मचारी चयन आयोग, सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट का सेलेक्शन होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता, अनुभव के द्वारा शोर्टलिस्ट किया जायेगा. उसके बाद शोर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति, बिहार सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पद में होगी.

BSSC Senior Scientist Assistant Online Apply Kaise Kare?

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले BSSC के एप्लीकेशन पोर्टल onlinebssc.com पर जाएं.
  • उसके बाद Apply लिंक पर क्लिक करें.
  • और Registration के लिंक में क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
  • उसके बाद जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस पेमेंट करें.

Bihar Senior Scientist Assistant Kaise Bane?

  • बिहार सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस स्ट्रीम में Bachelor Degree उत्तीर्ण करें.
  • बैचलर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री (M.Sc/ M.Tech) उत्तीर्ण करें.
  • मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के लिए अप्लाई करें.
  • कर्मचारी चयन आयोग/ राज्य स्तर की कर्मचारी चयन आयोग समय-समय पर सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, job notification निकालती है.
  • जब Senior Scientist Assistant Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों का शोर्टलिस्ट होता है.
  • उसके बाद इंटरव्यू होता है.
  • इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पद के लिए होता है.

इसे भी पढ़ें- Bihar Police Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!