क्या आप छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म (CG TET Form 2020) जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. Chhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने CG TET 2020 Online Form के लिए सूचना (job Notification) जारी की है. आप अगर इस Job Vacancy में रूचि रखते हैं, तो CG TET 2020 Notification पढ़ते रहिये.
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड CGPEB Recruitment/ CG TET 2020 Notification ने कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 6 से 8 (primary Level & Upper Primary Level) तक के रिक्ति पदों की भर्ती के लिए CG TET 2020 Online Form के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. इसकी सूचना 13 फरवरी, 2020 को Chhattisgarh Professional Examination Board ने जारी की है.
अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप CG TET Form 2020 के लिए Online Apply कर सकते हैं.
CG TET 2020 Notification: CGPEB Recruitment Job Vacancy
Post Name (पद का नाम) | Total Vacancy (रिक्तियों की संख्या) |
Class I-V (Primary Level) | – |
Class VI-VII (Upper Primary Level) | – |
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया) | Online |
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Starting Date): 14 फरवरी, 2020
- Online Apply करने की अंतिम तिथि (Last Date): 01 मार्च, 2020
- Application Fee जमा करने की (Last Date) अंतिम तिथि: 01 मार्च, 2020
- एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड करने की तिथि: 13 मार्च, 2020
- CG TET 2020 Exam Date (परीक्षा की तिथि): 22 मार्च, 2020
आवेदन शुल्क (Application Fee)
Single Paper Fee (एक पपेर की फीस)
- General Category उम्मीदवार की फीस: RS. 350/-
- पिछड़ा वर्ग (OBC) अभ्यर्थी की फीस: Rs. 250/-
- ST/ SC/ PH कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क: Rs. 200/-
Both Paper/ Two Exam Papers Fee (दोनों पेपर की फीस)
- सामान्य वर्ग (General) की फीस: Rs. 600/-
- OBC आवेदन शुल्क: Rs. 400/-
- SC/ ST/ PH दोनों पेपर की फीस: RS. 300/-
- Payment Mode (आवेदन शुल्क भुगतान की प्रक्रिया): Net Banking/ Credit Card/ Debit Card
Apply Online for CG TET Form 2020 (CG TET Online Form 2020)
Application Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
CG TET Exam Form Kaise Bhare?
- छत्तीसगढ़ TET 2020 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप निचे दिय Link को click कीजिये.
- CG TET Exam 2020 Online Form
- इस लिंक को क्लिक करने पर Chhattisgarh Professional Examination Board का वेबसाइट खुलेगा.
- यहाँ TET (Teacher Eligibility Test) Online Application Form मिलेगा.
- आप इस Application Form को अच्छे से भरिये.
- Photograph & Signature भी देना है.
- सबसे निचे Captcha Code मिलेगा उसे लिखे.
- अंत में Submit के Option में Click करे.
इसे भी पढ़े: Indian Coast Guard Navik Recruitment 2020