CISF Head Constable (GD) Vacancy 2023, 215 posts Apply Online

क्या आप  हेड कांस्टेबल नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फाॅर्स (CISF) ने Head Constable (General Duty) रिक्ति पदों में भर्ती हेतु CISF Head Constable (GD) Vacancy सूचना जारी की है. अगर आप कांस्टेबल (जीडी) Job में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए CISF Head Constable Recruitment 2023 पढ़ते रहिए.

बारहवीं पास युवाओं के लिए सीआईएसएफ ने Head Constable (GD) Vacancies की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप CISF Head Constable Vacancy 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

CISF Head Constable Vacancy 2023-सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती

Organization Name (संगठन का नाम)Central Industrial Security Force (CISF)
Post Name (पद का नाम)Head Constable (General Duty)
Total Vacancy (रिक्त पदों की कुल संख्या)215
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)Online

महत्वपूर्ण तिथियाँ- CISF Head Constable Recruitment 2023

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 30 अक्टूबर, 2023
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 28 नवम्बर, 2023
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 28 नवम्बर, 2023

आवेदन फीस

  • UR/ EWS/ OBC उम्मीदवार का फीस  RS. 100/-
  • SC/ ST/ ESM उम्मीदवार का आवेदन फीस: Nil (किसी तरह का कोई फीस नहीं लगेगा)
  • Payment Mode (भुगतान की प्रक्रिया): Online

पात्रता मानदंड-CISF Head Constable Eligibility Criteria 2023 in Hindi

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) पास होना चाहिए.

आयु-सीमा

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष हो.
  • अभ्यर्थी का अधिकतम आयु-सीमा: 23 वर्ष हो.
  • उम्मीदवार का जन्म तिथि 02-08-2000 से पहले का और 01-08-2005 से बाद का न हो.
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

शारीरिक मानदंड- CISF Head Constable ka Height, Chest

Height-

  • पुरुष उम्मीदवार (General/ OBC/ SC) का हाइट- 167 cm
  • महिला उम्मीदवार (UR/ SC/ EWS/ OBC) का शारीरिक उंचाई- 153 cm 

Chest-

  • पुरुष उम्मीदवार ( UR/ SC/ EWS/ OBC)  का सीना (Chest)- 81-86 cm
  •  महिला उम्मीदवार के लिए सीना की माप नहीं होती है.

Apply Online for CISF Head Constable (GD) Recruitment 2023

Apply OnlineClick Here 
Syllabus & Exam PatternClick Here
Official WebsiteClick Here
NotificationClick Here

इसे भी पढ़े:- Delhi Police Constable Kaise Bane? Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!