CISF Head Constable Syllabus in Hindi CISF Head Constable ka Exam Pattern, Syllabus

अगर आप सीआईएसएफ (CISF) हेड कांस्टेबल के लिए अप्लाई किये हैं या अगले वर्ष आवेदन करना चाहते हैं. तो सीआईएसएफ (CISF) हेड कांस्टेबल लिखित परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए लिखित परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस को अवश्य देखें और समझे. तो आज हम जानेंगे कि CISF Head Constable ka Syllabus और Exam Pattern क्या है? CISF Head Constable Syllabus in Hindi.

CISF Head Constable ka Selection Process

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा परीक्षा (computer based test) और स्किल टेस्ट के माध्यम से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में हेड कांस्टेबल का सेलेक्शन होता है. सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होता है, जिसमें दौड़ (race), लम्बी कूद, ऊँची कूद और हाइट, चेस्ट का माप होता है. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. दस्तावेज सत्यापन के बाद कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होता है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं.

CISF Head Constable ka Syllabus aur Exam Pattern

  • सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल का लिखित परीक्षा (written test) ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (CBT) होता है.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में कुल 100 प्रश्न होता है, कुल 100 अंकों का.
  • प्रश्न-पत्र चार खण्डों में विभाजित होता है, जिसमें जनरल अवेयरनेस, जनरल रीजनिंग, मैथमेटिक्स (Arithmetic) और जनरल हिंदी/इंग्लिश का प्रश्न होता है.
  • प्रत्येक खंड में 25 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है.
  • परीक्षा का समय 120 मिनट होता है.
  • इस एग्जाम में Negative marking नहीं होता है.
CISF Head Constable Exam Pattern in Hindi
खंडविषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा का समय
AGeneral Awareness (सामान्य जागरूकता)2525120 मिनट
BGeneral Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)2525
CArithmetic (अंकगणित)2525
DGeneral Hindi/ English2525
कुल100100

 

पाठ्यकम- CISF Head Constable Syllabus n Hindi

General Awareness 

  •  करंट अफेयर्स
  • राजधानियां और मुद्राएँ
  • पुरस्कार और सम्मान (Award and Honours)
  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • भूगोल
  • खेल
  • पुस्तकें और उनके लेखक
  • आविष्कार और खोज
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Days)
  • राजनीति
  • बजट
  • पंचवर्षीय योजना
  • अर्थव्यवस्था

General Intelligence & Reasoning

  • समानताएं और अंतर (similarities and Differences)
  • उपमा (Analogies)
  • संख्या शृंखला (Number Series)
  • वर्णमाला शृंखला (Alphabet Series)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • पहेलियाँ और बैठने की व्यवस्था (Puzzles and Seating arrangement)
  • दिशा-निर्देश (Directions)
  • नमूना (Pattern)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • समस्या समाधान (Problem solving)
  • मौखिक और चित्र वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
  • Non-Verbal Series (गैर-मौखिक शृंखला)
  • कोडिंग-डिकोडिंग

CISF HC Syllabus in Hindi 

Arithmetic (अंकगणित)

  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण (Simplification)
  • अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
  • LCM और HCF
  • औसत (Averages)
  • लाभ और हानि
  • प्रतिशत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (simple & Compound Interest)
  • समय और कार्य
  • समय और दुरी
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)

Hindi

  • अपठित गद्यांश
  • तत्सम, तद्भव शब्द
  • शुद्ध-अशुद्ध वाक्य
  • लिंग
  • संधि-विच्छेद
  • समास
  • अलंकार
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ

English

  • Comprehension
  • Passage
  • Spelling Correction
  • Fill in the blanks
  • One Word Substitution
  • Vocabulary
  • Sentence Improvement
  • Antonyms and Synonyms
  • Verb and Adverbs
  • Idioms and Phrases

इसे भी पढ़ें- RPF Constable Syllabus in Hindi 

Leave a Comment

error: Content is protected !!