AFCAT Syllabus in Hindi, AFCAT Exam Pattern aur Syllabus/ Air Force Exam Syllabus in Hindi

अगर आप भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ज्वाइन करके, देश की सेवा करना चाहते हैं. तो AFCAT काफी अच्छा विकल्प है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके, वायु सेवा में नौकरी ले सकते हैं. भारतीय वायु सेना Flying Branch और Ground Duty (टेक्निकल/ नॉन-टेक्निकल ब्रांच) में उम्मीदवारों की भर्ती हेतु, एफकैट एग्जाम, वर्ष में दो बार आयोजित करती है. तो आज हम जानेंगे AFCAT Exam Pattern aur Syllabus के बारे में. AFCAT Syllabus in Hindi.

AFCAT Kya Hai?

AFCAT का full form होता है Air Force Common Admission Test, जो भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा में सफलता हासिल कर आप Air Force Officer के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

एफकैट परीक्षा के द्वारा Flying Branch और Ground Duty (Technical & Non-Technical) दोनों के लिए भर्ती किया जाता है. वर्तमान समय में AFCAT ऑनलाइन आयोजित की जाती है, तो आप online practice test और पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके अपनी तैयारी को मज़बूत कर सकते हैं; और AFCAT एग्जाम पास करके Air Force me Job ले सकते हैं.

AFCAT Exam Pattern aur Syllabus

Air Force Common Admission Test (AFCAT) में दो पेपर होता है, एक AFCAT और दूसरा Engineering Knowledge Test (EKT). एफकैट पेपर सभी ब्रांच (Flying, Ground Duty (Technical/ Non-Technical) के उम्मीदवारों लिए होता है. और EKT पेपर केवल टेक्निकल ब्रांच के उम्मीदवारों के लिए होता है. टेक्निकल ब्रांच के अभ्यर्थियों को एफकैट के साथ EKT का पेपर भी देना होता है. दोनों पेपर (AFCAT और EKT) ऑनलाइन आयोजित की जाती है.

  • AFCAT का एग्जाम पेपर कुल 300 marks का होता है, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है.
  • एफकैट एग्जाम में General Awareness, English में Verbal Ability, Numerical Ability और Reasoning तथा Military Aptitude Test के प्रश्न होते हैं.
  • इस परीक्षा में negative marking भी होता है.
  • टेक्निकल ब्रांच के अभ्यर्थियों को AFCAT के साथ-साथ Engineering Knowledge Test (EKT) भी देना होता है.
  • इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट 150 marks का पेपर होता है, जिसमें कुल 50 प्रश्न होता है.
  • प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित होता है.
  • EKT पेपर में आपके द्वारा चुने गए विषय का प्रश्न होता है.
  • Mechanical, Computer Science, Electrical & Electronics इन विषयों में से किसी एक विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं.
AFCAT ka Exam Pattern
विषयकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा का समय
General Awareness (सामान्य जागरूकता)2060 2 घंटा
Verbal Ability in English (अंग्रेजी में मौखिक योग्यता)3090
Numerical Ability (संख्यात्मक योग्यता)1545
Reasoning & Military Aptitude Test (तर्क और सैन्य योग्यता परीक्षा)35105
कुल100300

 

Engineering Knowledge Test (EKT) Exam Pattern (केवल Technical Branch अभ्यर्थियों के लिए)
विषयकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा का समय
Mechanical/ Computer Science/ /Electrical & Electronics (इनमें से किसी एक विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे) जिस विषय का चयन करेंगे, उसी का प्रश्न होगा.5015045 मिनट

 

AFCAT Syllabus in Hindi

General Awareness 

  • करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों का)
  • इतिहास
  • भूगोल
  • कला और संस्कृति (Art & Culture)
  • खेल (Sports)
  • राजनीति
  • नागरिकशास्त्र
  • वातावरण
  • रक्षा
  • सामान्य विज्ञान (General Science)

Verbal Ability in English (अंग्रेजी में मौखिक योग्यता)

  • Fill in the blanks
  • Comprehension
  • Error Detection
  • Sentence Completion
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Testing of Vocabulary
  • Tenses
  • Basic Grammar

Numerical Ability 

  • सरलीकरण (simplification)
  • दशमलव (Decimals)
  • औसत (Average)
  • लाभ और हानि
  • प्रतिशत (percentage)
  • अनुपात और अनुपात (Ratio & Proportion)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)

Reasoning & Military Aptitude Test (तर्क और सैन्य योग्यता)

  • Analogy (समानता)
  • Data interpretation (डेटा व्याख्या)
  • Embedded Figure
  • Missing Character
  • Sets based on Arrangements
  • Rotated Blocks
  • Hidden Figures

Air Force Exam Syllabus in Hindi (EKT)

Mechanical 

  •  Fluid Mechanics
  • Thermodynamics
  • Hydraulic Machines
  • Engineering Mechanics
  • Materials Science
  • Manufacturing Science
  • Machine Drawing

Computer Science

  • Information Technology
  • Network Theory Design
  • Analog and Digital Electronics
  • Computer Networks
  • Switching Theory
  • Electronic Devices

Electrical & Electronics

  •  Analog, and Digital Electronics
  • Microwave Engineering
  • Electronic Devices
  • Telecommunication Systems
  • Control Engineering
  • Electrical Engineering

इसे भी पढ़ें- Indian Navy Agniveer SSR Syllabus in Hindi 

Leave a Comment

error: Content is protected !!