GATE Exam ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? GATE एग्जाम पास करने के फायदे

आप सभी GATE एग्जाम के बारे में, तो सुने ही होंगे. जो देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक परीक्षा है. इस एग्जाम के द्वारा देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में मास्टर डिग्री प्रोग्रम और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला मिलता है. इसके साथ ही गेट एग्जाम स्कोर के द्वारा देश की बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ जॉब भी देती है. तो आज हम जानेंगे GATE Exam ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

GATE Exam Kya Hai?

GATE एग्जाम का full form होता है, Graduate Aptitude Test in Engineering (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग). जो इंजीनियरिंग मास्टर डिग्री प्रोग्राम (ME/ M.Tech) और PhD programme में प्रवेश हेतु, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है.

गेट एग्जाम राष्ट्रीय स्तर का Entrance Exam है, जिसके माध्यम से देश भर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग के मास्टर डिग्री कोर्स और पीएचडी में दाखिला मिलता है. इसके अलावे देश की बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ गेट एग्जाम स्कोर के आधार पर विभिन्न पदों में भर्ती भी करती है. GATE परीक्षा संयुक्त रूप से IIT और IISC द्वारा आयोजित की जाती है. गेट एग्जाम वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है.

गेट एग्जाम किस लिए होता है?

इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री प्रोग्राम (ME/ M.Tech) और PhD (Doctor of Philosophy) प्रोग्राम में देश की प्रतिष्ठित कॉलेजों/संस्थानों में दाखिला या प्रवेश के लिए गेट एग्जाम होता है. इस परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग मास्टर डिग्री और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है.

इसके अलावे GATE परीक्षा के द्वारा देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी भी मिलती है. BHEL, IOCL, ONGC, SAIL, NTPC, HPCL, PGCIL आदि कई अन्य प्रतिष्ठित कम्पनियाँ गेट एग्जाम स्कोर के आधार पर जॉब ऑफर करती है.

GATE Exam ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th साइंस स्ट्रीम (Physics, Chemistry, Mathematics) में 60% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस/ मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • या उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग का बैचलर डिग्री कोर्स (BE/ B.Tech) किया हो.
  • वैसे उम्मीदवार भी GATE के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास Science/Mathematics विषय में मास्टर डिग्री हो.
  • ग्रेजुएशन/ इंजीनियरिंग के बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी गेट के लिए योग्य.

Eligibility- GATE Exam ke Liye Yogyata

  • अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से Science/ Mathematics सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
  • या अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री (BE/ B.Tech) होनी चाहिए.
  • ग्रेजुएशन और इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी गेट एग्जाम के लिए योग्य है.
  • GATE एग्जाम के लिए कोई उम्र-सीमा और attempt निर्धारित नहीं है, आप जितनी बार देना चाहे, उतनी बार एग्जाम दे सकते हैं.
  • गेट एग्जाम का रिजल्ट 3 वर्षों तक वैध/ मान्य (Valid) होता है.

GATE Exam Pass Karne ke Phayde

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एग्जाम पास करने के बाद देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में Post Graduation/ Master Degree प्रोग्राम और PhD programme में दाखिला मिलता है. इसके साथ ही देश की प्रतिष्ठित, बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • गेट एग्जाम अच्छे स्कोर में उत्तीर्ण करने पर प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज (IIT) के मास्टर डिग्री प्रोग्राम (ME/ M.Tech) और PhD प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है.
  • देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों (BHEL, IOCL, ONGC, NTPC,HPCL, NPCIL आदि) में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • GATE में अच्छा स्कोर होने पर देश की प्रतिष्ठित पब्लिक सेक्टर यूनिट (PSU) जॉब Interview के लिए बुलाती है.
  • यानि इस एग्जाम को पास करके पीएसयू में जॉब भी ले सकते हैं.
  • गेट स्कोर के द्वारा विदेश की यूनिवर्सिटी (Aachen university (Germany), National University of Singapore) में भी दाखिला मिलती है.

इसे भी पढ़ें- NET Exam ke Liye Eligibility, Qualification

Leave a Comment

error: Content is protected !!