Personal Assistant Kaise Bane? (PA) Personal Assistant ke Liye Yogyata क्या है? पर्सनल असिस्टेंट की सैलरी, काम

केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, शोध परियोजनाओं, क्षेत्र विकास परियोजनाओं, सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों आदि के अंतर्गत कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी की सहायता के लिए ‘पर्सनल असिस्टेंट’ का पद, होता है. तो आज हम जानेंगे कि Personal Assistant/ PA Kaise Bane? पर्सनल असिस्टेंट बनने के लिए योग्यता, Qualification क्या होना चाहिए? Personal Assistant ki Salary कितनी होती है?

पर्सनल असिस्टेंट क्या होता है?

Personal Assistant किसी विभाग, संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी (officer) का व्यक्तिगत सहायक या पर्सनल असिस्टेंट होता है, जो वरिष्ठ अधिकारी के कार्य में सहयोग करता है. पर्सनल असिस्टेंट को शोर्ट में पीए (PA) कहा जाता है. केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संस्थानों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों आदि में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी की सहयता हेतु, पर्सनल असिस्टेंट का पद होता है.

PA/ पर्सनल असिस्टेंट बनने के लिए क्या करें?

पर्सनल असिस्टेंट बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) किसी भी सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करें. और मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स करें. कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान और हिंदी, अंग्रेजी Typing सीखें. और शॉर्टहैंड टाइपिंग सीखें.

ग्रेजुएशन पास करने के बाद पर्सनल असिस्टेंट जॉब के लिए अप्लाई करें. समय-समय पर विभिन्न विभागों/ संस्थानों में पर्सनल असिस्टेंट की भर्ती हेतु, job notification निकलती है. जब पर्सनल असिस्टेंट की वैकेंसी निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.

आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा. इंटरव्यू में सफल होने पर सम्बंधित विभाग में पर्सनल असिस्टेंट पद में नियुक्ति होगी.

Personal Assistant ke liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा किसी भी स्ट्रीम में हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) किसी भी सब्जेक्ट में उत्तीर्ण हो.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से computer course किया हो.
  • हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट या इससे अधिक Typing speed हो.

इसे भी पढ़ें- Officer Assistant Kaise Bane? 

योग्यता- Personal Assistant Eligibility in Hindi

  • उम्मीदवार के मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (Reserve Category)  के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु-सीमा में नियानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
  • टाइपिंग स्पीड- Hindi/ English में 40 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.

Personal Assistant Kaise Bane?

  • पर्सनल असिस्टेंट (PA) बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करें.
  • 12th/ Graduation पास करने के बाद पर्सनल असिस्टेंट के लिए अप्लाई करें.
  • समय-समय पर विभिन्न विभागों में पर्सनल असिस्टेंट की भर्ती हेतु, job notification  निकलती है.
  • जब Personal Assistant Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा देना होगा.
  • written test उत्तीर्ण करने पर personal Interview के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में सफल होने पर पर्सनल असिस्टेंट पोस्ट के लिए चयन होगा.
  • उसके बाद सम्बंधित संस्थान, विभाग में पर्सनल असिस्टेंट पद में नियुक्ति होगी.

Personal Assistant ki Salary Kitni Hoti Hai?

पर्सनल असिस्टेंट/ PA की सैलरी 9300-34800 रूपये प्रतिमाह होता है. और ग्रेड पे पर 4200 रूपये प्रतिमाह दी जाती है. यदि पर्सनल असिस्टेंट के पद पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाती है, तो आमतौर पर 20000-25000 रूपये प्रति माह तक वेतन दिया जाता है.

चयन प्रक्रिया- Personal Assistant Selection Process in Hindi

शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा (written test) और पर्सनल इंटरव्यू (Interview) के माध्यम से पर्सनल असिस्टेंट का सेलेक्शन होता है. यदि कम संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं, तो सम्बंधित संस्थान शैक्षणिक रिकॉर्ड और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों की शोर्टलिस्टिंग/सेलेक्शन करती है.

इसे भी पढ़ें- Data Entry Operator (DEO) Kaise Bane?

1 thought on “Personal Assistant Kaise Bane? (PA) Personal Assistant ke Liye Yogyata क्या है? पर्सनल असिस्टेंट की सैलरी, काम”

Leave a Comment

error: Content is protected !!