कर्नाटक में जूनियर असिस्टेंट कैसे बने? Karnataka Junior Assistant ke Liye Qualification, Yogyata

कर्नाटक लोक सेवा आयोग समय-समय पर Junior Assistant की भर्ती हेतु Job Notification निकालती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? तो आज हम बात करेंगे कि Karnataka me Junior Assistant Kaise Bane? Karnataka Junior Assistant ke Liye Qualification, योग्यता क्या होना चाहिए?

जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए क्या करें?

जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करें. और computer कोर्स करें.

12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद जूनियर असिस्टेंट के लिए आवेदन करें. समय-समय पर विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी निकलती रहती है. जब Junior Assistant Recruitment हेतु, जॉब अधिसूचना निकलती है, उस अप्लाई करें. और चयन परीक्षा उत्तीर्ण करें.

Karnataka Junior Assistant ke Liye Qualification Kya Hai?

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (Intermediate) पास होना चाहिए.
  • या मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma और ITI (आईटीआई) पास होना चाहिए.
  • और उम्मीदवार Computer कोर्स किया हो.

Karnataka Junior Assistant ke Liye Yogyata, Age-Limit

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष है.
  • आवेदक बारहवीं कक्षा पास हो.
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान और Typing आनी चाहिए.

Karnataka me Junior Assistant Kaise Bane?

  • कर्नाटक में जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • और कंप्यूटर (Computer) कोर्स करें.
  • 12वीं पास करने के बाद जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • कर्नाटक लोक सेवा आयोग समय-समय पर विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट की भर्ती हेतु notification जारी करती है.
  • जब KPSC Junior Assistant Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करें.
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा उसके बाद typing test होगा.
  • लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में सफल होने पर जूनियर असिस्टेंट पद में सेलेक्शन होगा.

जूनियर असिस्टेंट का सैलरी कितना है?

जूनियर असिस्टेंट का सैलरी 21,587 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- पर्सनल असिस्टेंट (PA) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!