क्या आप Steno Assistant (आशु सहायक) नौकरी (Job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. Bihar Police Subordinate Service Commission (BPSSC Recruitment) ने Steno Assistant Sub Inspector Vacancy 2020 के लिए रोजगार सूचना निकाली है. अगर आप इस Job Vacancy में रूचि रखते हैं, तो आप Bihar Police Vacancy 2020 पढ़ते रहिए.
बिहार पुलिस Bihar Police Subordinate Service Commission (BPSSC Recruitment) ने स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( Steno Assistant Sub Inspector Vacancy 2020) की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. इसकी सूचना मार्च, 2020 को BPSSC Recruitment ने जारी की है.
अगर आप इस Job Vacancy में रूचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility Criteria) को पूरा करते हैं, तो Bihar Police Stenographer Vacancy 2020 के लिए Online Apply कर सकते हैं.
Bihar Police Subordinate Service Commission Notification 2020 Job Vacancy (BPSSC Stenographer Vacancy 2020)
Post Name (पद का नाम) | Steno Assistant Sub Inspector |
Total Post (कुल पद) | 133 |
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया) | Online |
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- General/EWS/EBC/ BC कैंडिडेट्स की फीस: Rs. 700/-
- ST/ SC उम्मीदवार की फीस: 400/-
- Payment Mode (आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया): Online (Debit Card/ Credit Card/ Net Banking)
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Starting Date): 04 मार्च, 2020
- Online Apply करने की अंतिम तिथि (Last Date): 30 मार्च, 2020
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- उम्मीदवार इंटरमीडिएट (10+2) पास हो.
- और Typing Speed के साथ कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge ) होना चाहिए.
उम्र-सीमा (Age Limit) (as on 01-01-2020)
- General कैंडिडेट्स की उम्र: 18 से 25 वर्ष के बीच हो.
- BC/ EBC पुरुष कैंडिडेट्स की उम्र: 18 से 27 वर्ष के बीच हो.
- बीसी/ ईबीसी (महिला) की उम्र: 18 से 28 वर्ष के बीच हो.
- ST/ SC की उम्र: 18 से 30 वर्ष हो.
- आरक्षण के अनुसार उम्र सीमा में नियमानुसार छुट मिलेगी.
Apply Online For Bihar Police Steno Assistant Recruitment 2020
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
इसे भी पढ़ें: Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2020
1 thought on “Bihar Police Stenographer Kaise Bane? Bihar Police Vacancy 2020: Bihar Police Steno ASI Vacancy 2020: Apply Online”