Coal India Limited में Job कैसे पायें? Coal India Limited/ CIL Management Trainee जॉब कैसे पायें? Qualification, Salary

अगर आप भारतीय कोयला विभाग (Coal India Limited) में जॉब पाना चाहते हैं, तो जब कोल इंडिया रिक्ति पदों में भर्ती हेतु job notification जारी करती है, उस समय अप्लाई करके जॉब पा सकते हैं. तो आज हम जानेंगे Coal India Limited me Job Kaise Paye? CIL Management Trainee Job Kaise Paye? Coal India Limited Management Trainee ka Salary कितना है?

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में जॉब कैसे पाए?

  • कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में जॉब पाने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान बैचलर डिग्री (BE/ B.Tech) उत्तीर्ण करें.
  • बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद कोल इंडिया लिमिटेड में जॉब के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, Coal India Limited जॉब अधिसूचना जारी करती है.
  • जब Coal India Limited Recruitment सूचना जारी करती है, उस समय अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद स्किल टेस्ट और interview उत्तीर्ण करना होगा.

CIL Management Trainee Job kaise Paye?

  • कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में मैनेजमेंट ट्रेनी जॉब पाने के लिए सबसे पहले 12th पास करें.
  • बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री (Bachelor Degree) उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Post Graduate Degree/ PG Diploma या MBA कोर्स करें.
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने के बाद मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर भारतीय कोयला विभाग, मैनेजमेंट ट्रेनी की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब Coal Indian Limited Management Trainee Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • written exam पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में सफल होने पर मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए सेलेक्शन होगा

Coal Indian Limited (CIL) Management Trainee ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से PG Diploma (Management)/ MBA कोर्स किया हो.
  • मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट के लिए पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा या एमबीए डिग्री होना अनिवार्य है.

कोल इंडिया लिमिटेड मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो.
  • इससे कम या अधिक आयु नहीं होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ EWS) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट होता है.

Coal India Limited Management Trainee ka Salary

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) मैनेजमेंट ट्रेनी का सैलरी 80,077 से 82,161 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है.

इसे भी पढ़ें:- CCL me Job Kaise Paye? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!