वर्त्तमान टेक्नोलॉजी के ज़माने में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरुरी हो गया है. क्योंकि अधिकांश कंपनी/ विभाग अपनी कार्य करवाने के कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती करती है. कंप्यूटर ज्ञान की बढ़ती महत्त्व की वजह से कंप्यूटर टीचर की मांग काफी बढ़ रही है. क्योंकि प्राइवेट और सरकारी स्कूलों/ संस्थानों में कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है. तो आज आप जानेंगे कि Computer Teacher Kaise Bane?
कंप्यूटर टीचर किसे कहते हैं?
कंप्यूटर शिक्षण कराने वाले व्यक्ति को कंप्यूटर टीचर कहते हैं. जो शिक्षक कंप्यूटर का ज्ञान देते हैं, उन्हें कंप्यूटर शिक्षक कहा जाता है.
कंप्यूटर टीचर बनने के लिए क्या करें?
कंप्यूटर टीचर बनने के लिए computer Science सब्जेक्ट बारहवीं कक्षा में रखें और 12वीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें. उसके बाद बीएससी (B.Sc) कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट में करें या कंप्यूटर साइंस में बीटेक (B.Tech) करें या बीसीए (BCA) कोर्स कर सकते हैं. कंप्यूटर साइंस में Bachelor Degree करने के बाद कंप्यूटर टीचर के लिए अप्लाई करना होगा. अगर आप किसी प्राइवेट छोटा-मोटा इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर टीचर बनना चाहते हैं, तो बारहवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं.
Computer Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पास हो.
- 12वीं कक्षा में Computer Science सब्जेक्ट होना चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से Computer Science में बीएससी (B.Sc) किया हो.
- या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (B.Tech) किया हो.
- या बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) किया हो.
Computer Teacher Kaise Bane?
- कंप्यूटर टीचर बनने के लिए सबसे पहले साइंस स्ट्रीम में Computer Science सब्जेक्ट के साथ बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
- बारहवीं कक्षा पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन (B.Sc in Computer Science)/ बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) करें.
- या कंप्यूटर साइंस में बी.टेक करें.
- कंप्यूटर साइंस में Bachelor Degree करने के बाद किसी प्राइवेट स्कूल या सरकारी स्कूल में कंप्यूटर टीचर के लिए अप्लाई करें.
- समय-समय पर प्राइवेट स्कूल/ सरकारी स्कूल/ में कंप्यूटर टीचर की भर्ती हेतु notification निकलती रहती है.
- जब computer teacher ki vacancy निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
- किसी प्राइवेट कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- या आप अपना खुद का कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोलकर बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान दे सकते हैं.
Computer Teacher ka Salary Kitna Hai?
कंप्यूटर टीचर का सैलरी 15,000 से 20,000 रूपये प्रतिमाह होता है. प्राइवेट और सरकारी संस्थान में कंप्यूटर टीचर का सैलरी अलग-अलग होता है.
कंप्यूटर टीचर के लिए कोर्स
- Bachelor in Computer Application (BCA) (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
- BE in Computer Science (बीई इन कंप्यूटर साइंस)
- BSc in Computer Science (बीएससी कंप्यूटर साइंस)
- B.Tech in Computer Science (बीटेक इन कंप्यूटर साइंस)
- Master in Computer Application (मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
- M.Sc in Computer Science (एमएससी इन कंप्यूटर साइंस)
- M.Tech in Computer Science (एमटेक इन कंप्यूटर साइंस)
कंप्यूटर कोर्स की फीस कितनी है?
सरकारी कॉलेज में कंप्यूटर कोर्स की फीस 5,000 से 10,000 रूपये प्रतिवर्ष होती है. वहीं निजी कॉलेज (Private) में 30,000 रूपये से 60,000 रूपये प्रतिवर्ष तक होती है. विभिन्न शहरों के विभिन्न संस्थानों में कंप्यूटर कोर्स की फीस अलग-अलग होती है.
इसे भी पढ़ें:- Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane?