CRPF SI (Sub Inspector) Syllabus in Hindi & Exam Pattern/ CRPF SI Selection Process in Hindi

अगर आप सीआरपीएफ (CRPF) में सब-इंस्पेक्टर (SI) पोस्ट की जॉब पाना चाहते हैं, तो लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अवश्य समझे. किसी भी परीक्षा की तैयारी में परीक्षा सम्बंधित सिलेबस की जानकारी होना बहुत जरुरी होता है. तो आज हम जानेंगे CRPF Sub Inspector ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. CRPF SI Syllabus in Hindi.

CRPF SI Selection Process in Hindi

सीआरपीएफ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) का सेलेक्शन 4 चरणों में होता है, लिखित परीक्षा (written test), शारीरिक परीक्षा (Physical Test), दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल टेस्ट (Medical Test).

  • Written Exam
  • Physical Test
  • Document Verification
  • Medical Test

CRPF SI ka Syllabus aur Exam Pattern

  • सीआरपीएफ एसआई का लिखित परीक्षा कुल 200 Marks का होता है.
  • लिखित परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (objective type question) होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित होता है.
  •  लिखित परीक्षा में General Intelligence & Reasoning, General Awareness, Numerical aptitude, English और Hindi सब्जेक्ट का प्रश्न होता है.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होता है.
  • इसमें Negative Marking का प्रावधान होता है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन होता है.

CRPF SI Syllabus in Hindi/ CRPF Sub-Inspector Syllabus

General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)

  • समानता (Analogy)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating arrangement)
  • रैंकिंग और क्रम (Ranking and Order)
  • मौखिक तर्क (Verbal Reasoning)
  • गैर-मौखिक तर्क (Non-Verbal Reasoning)
  • रक्त संबंध (Blood Relation)
  • वर्गीकरण
  • गपशप (Odd one Out)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficieny)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • भारत का इतिहास
  • भूगोल
  • करंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • अर्थव्यवस्था
  • पुरस्कार और सम्मान
  • रक्षा (Defense)
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • खेल
  • पुस्तक और लेखक
  • आयोग और समितियाँ

Numerical Ability (अंकगणित)

  • संख्या प्रणाली
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत (Percentage)
  • औसत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • गति
  • दूरी और समय
  • समय और कार्य
  • सांख्यिकी (Statistics)

English Comprehension

  • Reading Comprehension
  • One word Substitution
  • CLoze test
  • Voice Change
  • Narrations
  • Subject-Verb Agreement
  • Vocabulary
  • Synonyms & Antonyms
  • Phrases and Idioms

Hindi Language

  • व्याकरण (संज्ञा, सर्वनाम, लिंग, वचन)
  • क्रिया
  • क्रिया-विशेषण
  • कारक
  • समानार्थी शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ

इसे भी पढ़ें- Bihar Daroga (SI) Syllabus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!