BSF Head Constable RO RM Syllabus in Hindi & Exam Pattern (BSF HC RO Syllabus in Hindi)

बीएसएफ (BSF) ने Head Constable RO (Radio operator)/ RM (Radio Mechanic) की भर्ती हेतु जॉब अधिसूचना जारी की है. अगर आप बीएसएफ हेड कांस्टेबल जॉब में रूचि रखते हैं, तो ऑनलाइन अप्लाई करें. और बीएस एफ हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर/ रेडियो मैकेनिक भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु, BSF Head constable RO, RM ka Syllabus aur Exam Pattern को समझे. तो आज हम जानेंगे BSF Head Constable RO, RM Syllabus in Hindi के बारे में.

BSF Head Constable RO, RM Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा (Written Exam), शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (PET, PST), दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से बीएसएफ हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर (RO), रेडियो मैकेनिक (RM) का सेलेक्शन होता है.

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test/ Physical Standard Test
  • Document Verification
  • Medical Test
  • Paragraph Reading Test (केवल BSF Head Constable RO उम्मीदवार के लिए)

BSF Head Constable RO, RM ka Syllabus aur Exam Pattern

  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर (RO) /रेडियो मैकेनिक (RM) भर्ती हेतु, लिखित परीक्षा (written exam) कुल 200 marks का होता है.
  • लिखित परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है, प्रश्न-पत्र चार पार्ट में विभाजित होता है.
  • परीक्षा में Physics, Chemistry, Mathematics, English & General Knowledge का प्रश्न होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित होता है.
  • written exam का समय 2 घंटे निर्धारित होता है.
  • Negative Marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होता है.
BSF Head Constable RO RM Exam Pattern in Hindi
Paper/ Part Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (कुल अंक)Exam Time (परीक्षा का समय)
Part-IPhysics (भौतिकी विज्ञान)4080120 minute (2 घंटे)
Part-IIChemistry (रसायन विज्ञान)2040
Part-IIIMathematics (गणित)2040
Part-IVEnglish & General Knowledge (अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान)2040
Total (कुल)100200

BSF Head Constable RO RM Syllabus in Hindi

बीएसएफ हेड कांस्टेबल RO, RM लिखित परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, इंग्लिश और जनरल नॉलेज सम्बंधित प्रश्न होता है. लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु, परीक्षा सम्बंधित सिलेबस को समझना बहुत जरुरी होता है. सिलेबस की जानकारी से तैयारी करने में मदद मिलती है.

Physics (भौतिकी)

  • विद्युत धारा
  • विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव और चुंबकत्व
  • स्थिरवैद्युतकी
  • विद्युत चुंबकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारा
  • प्रकाशिकी
  • क्वांटम सिद्धांत और उसके अनुप्रयोग
  • विद्युत चुंबकीय सिद्धांत
  • परमाणु
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • विद्युत चुंबकीय तरंगे
  • परमाणु एवं नाभिक
  • द्रव्य और द्वैत प्रकृति
  • परमाणु और कण भौतिकी
  • इलेक्ट्रॉनिक युक्तियां
  • सांख्यिकीय यांत्रिकी

Chemistry (रसायन)

  • परमाणु की संरचना
  • पदार्थ की स्थिति
  • तत्वों का वर्गीकरण
  • आणविक संरचना
  • जैविक अणु
  • रासायनिक बंधन
  • सामान्य कार्बनिक रसायन
  • ऊष्मप्रवैगिकी
  • हाइड्रोकार्बन
  • एल्कोहल, फिनोल और ईथर
  • एल्डिहाइड, केटोन्स
  • इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री
  • वैद्युत रसायन
  • उप-सह-संयोजक यौगिक
  • ठोस अवस्था
  • विलयन
  • रसायनिक बल गतिकी
  • रेडॉक्स प्रतिक्रिया
  • समन्वय यौगिक
  • हाइड्रोजन
  • पी, डी, एफ ब्लॉक के तत्व
  • डी ब्लॉक के तत्व
  • हलोलकेन और हेलोएरेनेस
  • दैनिक जीवन में रसायन का प्रयोग

Mathematics (गणित)

  • द्विघात समीकरण
  • विभेदीकरण
  • सांख्यिकी
  • जटिल आंकड़े
  • अवकलन के अनुप्रयोग
  • त्रिकोणमिति
  • रैखिक प्रोग्रामन
  • सदिश और त्रियामी ज्यामिति
  • प्रायिकता
  • बीजगणित
  • द्विपद प्रमेय
  • घातीय और लघुगणक श्रृंखला
  • लघुगणक
  • अनुक्रम और श्रृंखला
  • मंडलियाँ
  • संभाव्य
  • सम्बन्ध और कार्य
  • क्रम-परिवर्तन और संयोजन
  • वेक्टर

English

  • Fill in the blanks
  • Reading Comprehension
  • Error Correction (Underlined Part)
  • Spotting Errors
  • Spelling Test
  • Sentence Improvement
  • Joining Sentences
  • Sentence Arrangement
  • Active and Passive Voice
  • Transformation
  • Prepositions
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms and Phrases

General Knowledge

  • राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन
  • रक्षा (Defense) से सम्बंधित Current affairs
  • भारत का इतिहास, भूगोल
  • भारतीय सभ्यता और संस्कृति
  • भू-राजनीतिक करंट अफेयर्स
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • पुरस्कार और सम्मान
  • लेखक
  • आविष्कार, खोज 
  • महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
  • भारतीय अनुसंधान
  • खेल
  • राजधानी और मुद्रा
  • बंदरगाह
  • नदियाँ
  • राष्ट्रीय फूल 
  • Full Forms
  • पोषण और रोग
  • महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य
  • विरासत और कला
  • राष्ट्रीय ध्वज, गान
  • चैंपियनशिप
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personality)

इसे भी पढ़ें- दरोगा (Sub-Inspector) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!