Jharkhand Daroga Syllabus in Hindi & Exam Pattern (Jharkhand Police SI Syllabus in Hindi)

अगर आप झारखण्ड पुलिस दरोगा (Sub-Inspector) जॉब में रूचि रखते हैं और झारखण्ड पुलिस दरोगा/ सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो Jharkhand Daroga ka Syllabus aur Exam Pattern को समझना बहुत जरुरी है. तो आज हम जानेंगे Jharkhand Daroga Syllabus in Hindi के बारे में. Jharkhand Police SI Syllabus in Hindi & Exam Pattern.

Jharkhand Daroga (SI) Exam Pattern in Hindi

झारखण्ड पुलिस दरोगा (SI) भर्ती परीक्षा 3 चरणों में होती है, जिसका आयोजन झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) करती है.

  • लिखित परीक्षा (Written test)- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
  • चिकित्सा जाँच (Medical Test)

Jharkhand Daroga ka Syllabus aur Exam Pattern

झारखण्ड दरोगा का लिखित परीक्षा (written test) दो चरणों में होता है, प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) और मुख्य परीक्षा (Mains Exam).

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) कुल 360 marks का होता है, जिसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है.
  • इसमें जनरल स्टडीज, जनरल साइंस, झारखण्ड जनरल नॉलेज, गणित और रीजनिंग का प्रश्न होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक निर्धारित है.
  • प्रारंभिक परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होता है.
  • Negative marking का प्रावधान होता है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक का नकारत्मक अंकन होता है.
Jharkhand  Police SI Preliminary Exam Pattern
Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (कुल अंक)Exam Time (परीक्षा का समय)
General Studies (सामान्य अध्ययन)3090120 minute (2 घंटे)
Jharkhand GK (झारखण्ड सम्बंधित सामान्य ज्ञान)3090
General Science (सामान्य विज्ञान)2060
Mathematics (गणित)2060
Mental Ability Test/ Reasoning  (तार्किक क्षमता)2060
कुल (Total)120360

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

  • मुख्य परीक्षा में 3 paper होता है, paper 1, 2 & 3.
  • paper 1 में भाषा परीक्षण (Language Test)- हिंदी/ अंग्रेजी का होता है.
  • पेपर 2- क्षेत्रीय भाषा/ जनजातीय भाषा का होता है.
  • और paper 3 में जनरल स्टडीज, जनरल साइंस, कंप्यूटर, गणित, रीजनिंग और झारखण्ड GK सम्बंधित प्रश्न होता है.
  • mains exam का समय 2 घंटे निर्धारित होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक निर्धारित होता है.
Jharkhand Daroga (SI) Mains Exam Pattern 
Papers (पेपर)Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Exam Time (परीक्षा का समय)
Paper- I (Language Test)Hindi60120 minute (2 घंटे)
English60
paper- II (Regional/ Tribal Language Test) Urdu/ Santhali/ Bangla/ Ho/ Uriya/ Nagpuri/ Khortha/ Kurumali/ Munda/ Sanskrit/ Kuduk/ Mundari100
paper- IIIGeneral studies30
Jharkhand state Knowledge40
General Science20
General Mathematics20
Computer20
Mental Ability20

Jharkhand Daroga syllabus in Hindi

General Studies (सामान्य अध्ययन)

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय स्वतंत्रता-संग्राम
  • भारतीय संविधान
  • अर्थव्यवस्था और संस्कृति
  • वाणिज्य और व्यवसाय
  • जनसंख्या
  • भारतीय राजशाही
  • विश्व और भारत का भूगोल
  • पर्यावरण और वैश्वीकरण
  • भारतीय कृषि
  • प्राकृतिक संसाधन
  • सामान्य और प्रशासनिक प्रणाली
  • खेल
  • पुरस्कार
  • सामान्य बौद्धिक क्षमता
  • जन संचार
  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • झारखंड में राजस्व
  • झारखंड की शिक्षा, कृषि, विरासत और उद्योग

Jharkhand GK (झारखण्ड सामान्य ज्ञान)

  • झारखण्ड का इतिहास, भूगोल
  • स्वतंत्रता आंदोलन में झारखंड का योगदान
  • झारखण्ड में खान और खनिज
  • उद्योग
  • नागरिक उपलब्धियां
  • झारखण्ड की भाषा-साहित्य
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिन
  • झारखण्ड की सभ्यता और संस्कृति
  • खेल और खिलाड़ी
  • व्यक्तित्व
  • विकास योजनाएं

General Science (सामान्य विज्ञान)

  • दैनिक जीवन में विज्ञान का उपयोग
  • पर्यावरण अध्ययन
  • परिस्थितिकी
  • जीवविज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान

Mathematics (गणित)

  • संख्या प्रणाली
  • दशमलव और भिन्न
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • प्रतिशत
  • छुट
  • HCF और LCM
  • साधारण ब्याज
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • रेखांकन
  • समय और कार्य

Mental Ability (मानसिक योग्यता)

  • समानताएं और भेद (Similarities and differences)
  • उपमा (Analogies)
  • अंतरिक्ष दर्शन (Space visualization)
  • मौखिक और गैर-मौखिक प्रकार
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या समाधान (Problem-solving)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • निर्णय लेना (Decision making)
  • विभेद (Discrimination)
  • दृश्य स्मृति (Visual memory)
  • संबंध अवधारणाएँ (Relationship concepts)
  • अंकगणितीय तर्क
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)

Computer (कंप्यूटर ज्ञान)

  • कंप्यूटर के विभिन्न यन्त्र (Various devices of Computer)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  • माइक्रोसॉफ्ट विंडो (MS Windows)
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (MS Office)
  • इन्टरनेट का ज्ञान (Internet)

इसे भी पढ़ें- AFCAT Syllabus in Hindi & Exam Pattern

Leave a Comment

error: Content is protected !!