CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi & Exam Pattern/ CRPF Tradesman ka Syllabus

अगर आप सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन (CRPF Constable Tradesman) पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं, तो सीआरपीएफ ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन लिखित परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना बेहद जरुरी है. तो आज हम जानेंगे CRPF Constable Tradesman ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi.

CRPF Constable Tradesman Exam Patten in SHindi

सीआरपीएफ कांस्टेबल Tradesman का एग्जाम/ भर्ती परीक्षा 4 चरणों में होता है, लिखित परीक्षा (Written Test), शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test), शारीरिक मानक परीक्षण (Physical standard Test) और ट्रेड टेस्ट (Trade Test).

सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है, जो Online Computer Based Test (CBT) होता है.

CRPF Constable Tradesman ka Syllabus aur Exam Pattern

  • सीआरपीएफ ट्रेड्समैन का लिखित परीक्षा कुल 100 marks का होता है.
  • लिखित परीक्षा Online कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT Exam) होगा.
  • जिसमे कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (objective type question) होता है.
  • लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिक्स और हिंदी/अंग्रेजी विषय का प्रश्न होता है.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होता है.
CRPF Constable Tradesman Exam Pattern in Hindi 
Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (कुल अंक)Exam Time (परीक्षा का समय)
Hindi/ English25252 घंटे (120 minute)
General Awareness (सामान्य जागरूकता)2525
Elementary Mathematics (गणित)2525
General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)2525
कुल (Total)100100

CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • करंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • सामान्य ज्ञान
  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • भारतीय राजनीति
  • भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत का संविधान
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • खेल
  • भारत और इसके पडोसी देश

Mathematics (गणित)

  • संख्या प्रणाली (Number system)
  • दशमलव और भिन्न
  • सरलीकरण (Simplification)
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत (Average)
  • लाभ और हानि
  • छुट (discount)
  • प्रतिशत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • क्षेत्रमिति

Reasoning (तार्किक योग्यता)

  • तार्किक तर्क (Logical Reasoning)
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • समानता (Analogy)
  • दिशा सम्बंधित समस्याएँ (Direction Sense)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • समानताएं और अंतर
  • स्थानिक दृश्य (Spatial Visualization)
  • अंकगणितीय तर्क

English

  • Reading Comprehension
  • Error Spotting
  • Sentence Correction
  • Fill in the Blanks
  • Spellings
  • One Word Substitution
  • Vocabulary
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms & Phrases
  • Parts of Speech
  • Active & Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech

Hindi

  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया-विशेषण
  • संधि
  • लिंग
  • वचन
  • मुहावरे
  • लेखक और रचनाएँ

इसे भी पढ़ें- Bihar Daroga (SI) Exam Syllabus

Leave a Comment

error: Content is protected !!